दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने आतंकी उमर का घर IED ब्लास्ट से उड़ाया

डॉ. उमर पुलवामा के कोइल इलाके में रहता था. ब्लास्ट के बाद उमर के भाइयों और माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Author
14 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:40 AM )
दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने आतंकी उमर का घर IED ब्लास्ट से उड़ाया

दिल्ली ब्लास्ट मामले में सुरक्षा बलों ने पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को धुआं-धुआं कर दिया. उमर के पुलवामा स्थित घर को सुरक्षाबलों ने IED ब्लास्ट के जरिए उड़ा दिया. कार में ब्लास्ट कर दहशत फैलाने वाले उमर का घर भी ब्लास्ट में ही तबाह कर दिया गया.

दिल्ली में 10 नवंबर की शाम जिस i20 कार में उमर सवार था. उसमें ब्लास्ट हो गया था. धमाका इतना तेज था कि आस-पास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई घायल हो गए. उमर का DNA मां के DNA सैंपल से मैच हो गया था. जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि ब्लास्ट वाली कार में उमर ही था. 

ब्लास्ट में मारा गया उमर, हिरासत में परिवार 

डॉ. उमर पुलवामा के कोइल इलाके में रहता था. दिल्ली में ब्लास्ट के बाद उमर के भाइयों और माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आतंकी बाबरी मस्जिद ढहाने की बरसी पर कई जगह ब्लास्ट को अंजाम देने की फिराक में थे. 

दिल्ली जैसी कई कारों को विस्फोटक से लैस किया जा रहा था. ताकि उन्हें अलग-अलग जगह ले जाकर टागरेट ब्लास्ट किया जा सके. i20 और इको स्पोर्ट, ब्रेजा कार उसी साजिश का हिस्सा थी. 
न्यूज एजेंसी ने खुफिया अधिकारी के हवाले से बताया कि i20 और EcoSport के बाद यह जानकारी सामने आई कि हमले के लिए दो और पुरानी गाड़ियां तैयार की जा रही थीं. जांच एजेंसियों के मुताबिक, करीब आठ संदिग्ध लोग 4 अलग-अलग जगह पर धमाके की तैयारी में थे. हर दो आरोपियों की जोड़ी को एक-एक शहर में निशाना साधने का जिम्मा दिया गया था.

शुरुआती जांच में सामने आया कि हर जोड़ी के पास भारी मात्रा में IED मौजूद रहता. ताकि एक ही समय पर धमाके किए जा सकें. जिन संदिग्धों की जांच चल रही है, उनमें से कुछ के लिंक डॉक्टर उमर और मुजम्मिल से जु़ड़ते हैं. डॉ. मोहम्मद उमर नबी आदिल का करीबी था. 10 नवंबर को उमर ने विस्फोटकों के साथ खुदको उड़ा लिया था. वह कार में करीब ढ़ाई घंटे तक बैठा रहा. जानकारी के मुताबिक, उमर ने श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमडी मेडिसिन की पढ़ाई की थी. अनंतनाग में भी काम किया था. वह भी अल फलाह यूनिवर्सिटी में मेडिकल फैकल्टी था. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें