दिल्ली में लाल किले के पास 3 कारों में तेज धमाका... 8 लोगों की मौत, कई घायल, NIA की टीम रवाना

दिल्ली के लाल किले के पास अचानक कई गाड़ियों में धमाका होने के बाद दशहत फैल गई. मौके पर फॉरेेंसिक टीम मौजूूद है.

Author
10 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:36 AM )
दिल्ली में लाल किले के पास 3 कारों में तेज धमाका... 8 लोगों की मौत, कई घायल, NIA की टीम रवाना

देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाकों से अफरा-तफरी मच गई. ब्लास्ट लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ. ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को LNJP हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. धमाकों के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया.

ब्लास्ट के बाद आग इतनी तेजी से फैली की कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां पहुंची हैं. बताया जा रहा है आग तीन से चार गाड़ियों तक फैल गई थी. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पूरे एरिया को सील कर दिया गया. लोगों और गाड़ियों की आवाजाही को भी रोक दिया गया. 

ब्लास्ट की वजह साफ नहीं

शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस का कहना है कि पार्क की गई कार में यह ब्लास्ट हुआ है. सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. दरअसल, लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है. यहां अच्छी खासी भीड़ होती है. शाम में बाजार के कारण लोगों की संख्या बढ़ जाती है. पुलिस आसपास के CCTV खंगाल रही है साथ ही स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. 

यह भी पढ़ें

फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच गए हैं. जो पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह ब्लास्ट किस तरह का है. क्या विस्फोटक रखा गया था? तमाम सवालों के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें