दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, आरोपी गिरफ्तार, मची अफरातफरी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार सुबह अपने सीएम आवास पर जनसुनवाई चला रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति आया, जोर से चिल्लाया, उन्हें थप्पड़ मारा और गाली-गलौज करने लगा. यह दिल्ली की मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.
Follow Us:
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज बुधवार (20 अगस्त) को एक शख्स ने अचानक से हमला कर दिया. दरअसल रेखा गुप्ता आज अपने कैंप ऑफिस पर जनसुनवाई कर रही थी, तभी उन पर यह हमला हुआ है. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक हमले की वजह साफ नहीं हो पाई है.
जनसुनवाई के दौरान सीएम को जड़ा थप्पड़
दिल्ली सीएम आवास पर बुधवार सुबह जनसुनवाई चल रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति आया, जोर से चिल्लाया, उन्हें थप्पड़ मारा और गाली-गलौज करने लगा. सीएम रेखा गुप्ता के साथ गंभीर रूप से हाथापाई हुई है. यह उनकी सरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा की.
#WATCH | Attack on Delhi CM Rekha Gupta during Jan Sunvai | Anjali, who was present at the spot, says, "This is wrong. Everyone has the right to Jan Sunvai. If an imposter can slap her, this is a big deal...I was there...The person was speaking and he suddenly slapped. Police… pic.twitter.com/fsQCY8Jl0P
— ANI (@ANI) August 20, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने की निंदा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुखद है. मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली का नेतृत्व करती हैं और मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है लेकिन यह घटना महिला सुरक्षा की पोल भी खोलती है. अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी या आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है?…’
बता दें कि सीएम आवास पर बुधवार सुबह से ही जनसुनवाई के लिए भारी भीड़ जमा थी, तभी यह घटना घटी. वहां मौजूद लोगों ने भी इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से उनके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएंगी. वह दूर-दूर से अपनी समस्याएं लेकर सीएम आवास पहुंचे थे, लेकिन अब उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें