Advertisement

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला, अज्ञात बदमाशों ने थार पर बरसाईं गोलियां

मशहूर हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. बदमाशों ने उनकी थार गाड़ी पर चलते वाहन से गोलियां चलाईं.

14 Jul, 2025
( Updated: 15 Jul, 2025
11:53 AM )
हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला, अज्ञात बदमाशों ने थार पर बरसाईं गोलियां

मशहूर हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार देर शाम फायरिंग की घटना हुई. कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी थार गाड़ी पर चलते वाहन से गोलियां चलाईं. गनीमत रही कि फाजिलपुरिया इस हमले में सुरक्षित रहे और उन्हें कोई चोट नहीं आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है.

राहुल फाजिलपुरिया पर हमला गुरुग्राम की साउथ पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर हुआ. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने यह हमला क्यों किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश जारी है.

जजपा के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव
गौरतलब है कि राहुल फाजिलपुरिया ने वर्ष 2024 में गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी से प्रत्याशी थे. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर भाजपा की ओर से राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस की ओर से अभिनेता-नेता राज बब्बर मैदान में थे. अंततः यह मुकाबला राव इंद्रजीत ने जीत लिया था. 

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि एसपीआर पर एक गोली चलने की सूचना गुरुग्राम पुलिस को मिली थी. इस पूरे घटनाक्रम में न कोई घायल है न ही किसी वाहन को कोई गोली लगी हैं. गुरुग्राम पुलिस की सीन ऑफ क्राइम की टीम घटना स्थल पर पहुंच जांच कर रही है.

Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें