Advertisement

आ गई शपथ ग्रहण समारोह की तारीख… PM मोदी की मौजूदगी में होगा बिहार की नई सरकार का गठन, पटना के गांधी मैदान में शुरू हुई तैयारी

बिहार में जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए को भारी बहुमत दिया है. गठबंधन ने 243 में से 202 सीटें जीतीं, जबकि विपक्ष केवल 35 सीटों पर सिमट गया. नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 नवंबर को गांधी मैदान में होने की संभावना है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 11:30 बजे अंतिम कैबिनेट बैठक कर विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित कर सकते हैं और फिर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे.

17 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:07 AM )
आ गई शपथ ग्रहण समारोह की तारीख… PM मोदी की मौजूदगी में होगा बिहार की नई सरकार का गठन, पटना के गांधी मैदान में शुरू हुई तैयारी
Narendra Modi/ Nitish Kumar (File Photo)

बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ने दिल खोलकर वोट के रूप में अपना प्रचंड आशीर्वाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही एनडीए (NDA) को दिया है. इस जीत के साथ ही राज्य में नई सरकार के गठन की तैयारियाँ तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा, बीजेपी और अन्य एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित हो सकते हैं।

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें जीतकर ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया है. इनमें बीजेपी (BJP) को 89, जेडीयू (JDU) को 85, एलजेपी (रामविलास) को 19 और अन्य सहयोगियों को 9 सीटें मिली हैं. वहीं विपक्ष की इंडिया महागठबंधन तमाम कोशिश और चुनावी वादों के बावजूद जनता को अपने पक्ष में करने में पूरी तरह से नाकाम रही और  35 सीट जीतने में कामयाब हो पाई. 

नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक आज 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की आख़िरी बैठक बुलाने का फैसला लिया है. बैठक में मौजूदा विधानसभा को भंग करने संबंधी प्रस्ताव को मंज़ूरी दिए जाने की संभावना है. नियमों के अनुसार, कैबिनेट बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफ़ा सौंपेंगे. यह नई सरकार के गठन की दिशा में यह कदम औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है, क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को पूरा हो रहा है. इसी वजह से सभी संवैधानिक औपचारिकताओं को निर्धारित समय से पहले निपटाया जा रहा है.

बीजेपी-जेडीयू विधानमंडल दल की बैठकों की तैयारी

नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गतिविधियां होंगी. सबसे पहले जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संभावना जताई जा रही है कि नीतीश कुमार को एक बार फिर दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी, जहाँ नए नेतृत्व पर चर्चा की जाएगी. अंत में एनडीए की संयुक्त विधानमंडल दल की बैठक बुलाए जाने की तैयारी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को ही अपना नेता घोषित कर सकता है. इसके बाद एनडीए का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. 

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि 20 नवंबर को शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ही सामने आएंगे या फिर गठबंधन किसी नए चेहरे को जिम्मेदारी सौंपेगा. इस पर आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाक़ी है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें