तमिलनाडु पर मंडरा रहा चक्रवात का खतरा, 27 नवंबर को मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। तूफान की वजह से तमिलनाडु में राहत कार्यों की तैयारी के तहत एनडीआरएफ की 17 टीमों को तैनात किया गया है।

Author
28 Nov 2024
( Updated: 11 Dec 2025
10:34 AM )
तमिलनाडु पर मंडरा रहा चक्रवात का खतरा, 27 नवंबर को मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

अगर आप बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु जैसे राज्यों में रह रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह खबर आपके लिए ही है। एक ऐसा खतरा आपकी ओर बढ़ चुका है, जिससे शायद आप अब भी अनजान हैं। यह खतरा एक तूफान का है, जो आपकी खुशहाल जिंदगी को तबाह कर सकता है। इस तबाही का नाम है फेंगल ट्रैकर।

तूफान फेंगल लेकर आएगा पानी का सैलाब

मौसम का मिजाज काफी खराब हो गया है, और अब यह देशभर में कहर बरपाने की ओर बढ़ रहा है। कहीं ठंड से लोग परेशान हैं, तो कहीं चक्रवाती तूफान का भयंकर खतरा मंडरा रहा है। जहां एक ओर देश की राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे ने जकड़ा है, वहीं बंगाल की खाड़ी में भारी उथल-पुथल मची हुई है। इस तूफान का असर तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और श्रीलंका पर भी गहरा पड़ेगा।

मौसम विभाग का डराने वाला अनुमान

IMD और Skymet ने 27 नवंबर के लिए एक डरावना अपडेट जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश और ठंड का अनुमान है। मौसम विभाग ने 27 नवंबर के लिए इन राज्यों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है। Skymet ने यह भी कहा है कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे भारी दबाव में बदल सकता है, और यह आगे जाकर श्रीलंका को भी प्रभावित करेगा, जहां भी भारी तबाही हो सकती है। 29 नवंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव आएगा।

स्थिति गंभीर है

देशभर में मौसम काफी उखड़ा हुआ है। दिल्ली की स्थिति देखिए, जहां एक ओर हवाओं में जहरीली धुंआ है, वहीं कड़कती ठंड लोगों का जीना मुहाल कर रही है। दूसरी ओर, दक्षिण भारत में पानी और बर्बादी का खतरा मंडरा रहा है। यह स्थिति गंभीर है, और आपको अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहना होगा।तो, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें, और तूफान से संबंधित पल-पल की अपडेट के लिए NMF NEWS पर बने रहें।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें