Advertisement

Iran के न्यूक्लियर ठिकानों पर Cyber Attack, जानिए क्या है पूरा मामला...

इरान-इजरायल के बीच जंग जारी है। दोनों के बीच चल रहे संघर्ष से पूरी दुनिया में तनाव है। इसी बीच शनिवार को ईरान के न्यूक्लियर साइट्स सहित कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ साइबर अटैक हुए। इन साइबर हमलों के बीच ईरान सरकार की लगभग सेवाएं बाधित हुई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ईरान पर यह इजरायल का जवाबी हमले की दिशा में पहला कदम है।

Author
12 Oct 2024
( Updated: 09 Dec 2025
10:17 AM )
Iran के न्यूक्लियर ठिकानों पर Cyber Attack, जानिए क्या है पूरा मामला...
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध अब भयानक स्तर पर पहुंच चुका है।दोनो देशों के बीच चल रहें तनाव से पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है। इसी बीच जंग से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। इजरायल ने 12 अक्टूबर को ईरान के न्यूक्लियर साइट्स समेत कई प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। इन साइबर हमलों के बीच ईरान सरकार की कई सेवाएं बाधित हुई हैं। ईरान पर यह इजरायल का जवाबी हमले की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इजरायल ने इस दौरान ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर साइबर अटैक किया। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब 1 अक्टूबर को ईरान के मिसाइल हमले के खिलाफ इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की घोषणा की थी। बुद्धवार को इजरायल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा था कि ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा।

बता दें कि 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर हमला किया था, इसी के बाद इजरायल ने ईरान को करारा जवाब देने का ऐलान कर दिया। पूरी दुनिया कि नजर इजरायल पर थी साथ ही सब डरे हुए थे कि न जाने क्या होगा? क्योंकि इजरायल का ईरान पर सीधा हमला मिडिल ईस्ट में महायुद्ध करवा सकता है।

न्यूज चैनल ईरान इंटरनेशनल के अनुसार, ईरान की सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबरस्पेस के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने कहा, "ईरान सरकार की लगभग हर सेक्टर - न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका साइबर हमलों से प्रभावित हुई है. इसकी वजह से अहम जानकारियां भी चोरी हो गई हैं." उन्होंने कहा, "हमारे परमाणु संयंत्रों के साथ-साथ ईंधन वितरण, नगरपालिका सेवाएं, परिवहन और बंदरगाह जैसे महत्वपूर्ण नेटवर्क पर भी साइबर हमला हुआ है. ये घटनाएं देश भर में फैली कई क्षेत्रों का एक छोटा सा हिस्सा मात्र हैं।"

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें