कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का सीएम योगी पर बड़ा हमला, कहा-'अबकी विदाई मठ में होने वाली है'
उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी बयानबाज़ी का दौर चल रहा है, एक तरफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ द्वारा जहां हिंदुत्व और सनातन के मुड़े पर विपक्ष पर हमला किया जाता है तो वही दूसरी तरफ़ विपक्षी पार्टी भी सीएम योगी पर हमला करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती।
08 Dec 2024
(
Updated:
09 Dec 2025
02:21 AM
)
Follow Us:
उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी बयानबाज़ी का दौर चल रहा है, एक तरफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ द्वारा जहां हिंदुत्व और सनातन के मुड़े पर विपक्ष पर हमला किया जाता है तो वही दूसरी तरफ़ विपक्षी पार्टी भी सीएम योगी पर हमला करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती। इसी क्रम में अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ पर कई मुद्दों को लेकर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जनता का कोई काम नहीं हो रहा है, अबकी जनता मुख्यमंत्री की विदाई मठ में करने वाली है।
अडानी को मिल रहा भ्रष्टाचार का पैसा : अजय राय
दरअसल, एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सुल्तानपुर जिले में पहुंच थे। जहाँ पत्रकारों से उनसे कई मुद्दों पर सवाल पूछे जिस पर उन्होंने खुलकर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा की बीजेपी इंडिया गठबंधन में फूंट डालने के लिए भरसरक प्रयास कर रही है लेकिन विपक्षी पार्टी मज़बूती के साथ एकजूत होकर खड़ी है। अलग-अलग राज्यों में जैसी राजनीतिक स्थिति होती है। वैसा आलाकमान निर्णय लेता है। वही अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस द्वारा सरकार पर हमलावर होने और इस विषय पर अन्य दलों का साथ न मिलने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा "हमारे शीर्ष नेता सबको साथ लेकर जोड़कर चल रहे है। अडानी और मोदी एक है, अडानी का चेहरा मोदी है, ये सरकार में पूरे देश का शोषण हो रहा है, मंहगाई बेरोजगाई चरम पर है,इस पर कोई बात नहीं करता। अडानी का एकाधिकार हो रहा हर जगह। जितने भ्रष्टाचार इस सरकार में हो रहे हैं उसके सारे पैसे अडानी को दिए जा रहे। US में जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, वारंट जारी हुआ है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री को जनता भेजेगी मठ: अजत राय
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अजय राय ने यूपी में मदरसा बोर्ड की बात भी उठाई, उन्होंने कहा कि यूपी सरकार मदरसा बोर्ड पर नहीं काम कर रही है, डीएनए पर बोल रही है, कभी बांग्लादेश पर बयान आ रहे है। आज प्रदेश में क़ानून व्यवस्था से लेकर भ्रष्ट्राचार महँगाई सबकुछ अपने चरम पर है। इस पर कोई बात नहीं कर रहा, उन्होंने कहा "किसानों पर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है। सरकार सिर्फ़ असली मुद्दों से जनता को भटकाने में लगी है। अब भटकाना बंद करिए, जनता का काम करिए। जनता देख रही है अबकी विदाई मठ में होने वाली है, जनता मठ में भेज देगी।"
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें