Advertisement

NCP नेता बाबा बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सरकार से की मांग़, जल्द हो मामले का ख़ुलासा

मुंबई में शनिवार की रात बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से लगातार राजनीति से लेकर फ़िल्मी जगत से जुड़े लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रह है, इस बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी बयान सामने आया है। उन्हें मांग की है की इस घटना की पारदर्शी से जांच होनी चाहिए।

13 Oct, 2024
( Updated: 13 Oct, 2024
05:29 PM )
NCP नेता बाबा बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सरकार से की मांग़, जल्द हो मामले का ख़ुलासा
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम हुई हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के राजनीति में एक ऐसा नाम थे जिनका हर राजनीतिक दलों समेत बॉलीवुड में भी एक अच्छी जान पहचान थी यही वजह है कि बाबा सिद्दीकी के बाद लगातार नेता से लेकर अभिनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी बयान सामने आया है। उन्हें मांग की है की इस घटना की पारदर्शी से जांच होनी चाहिए। 


घटना की जवाब देही सर्वोपरि : मल्लिकार्जुन खड़गे

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्सपर्ट पोस्ट करते हुए कहा कि "महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे स्तब्ध करने वाला है, दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार,दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।" इसी पोस्ट में खड़गे ने आगे लिखा कि "न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराज सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए जवाब देही सर्वोपरि है। "


कैसे हुई घटना

बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें उन्हें तीन गोलियां लगी। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। यह घटना शनिवार की रात करीब 9:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस घटना ने पूरे मुंबई को दहला कर रख दिया है। आपको बताते चले की  बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा नाम है । जो लगभग 5 दशक तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे। इसके बाद साल 2024 फरवरी में उन्होंने अजीत पवार वाली एनसीपी पार्टी को ज्वाइन किया था। बाबा सिद्दीकी का सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि फिल्मी जगत के जुड़े हस्तियों से भी काफी अच्छी जान पहचान थी। मुंबई में बाबा सिद्दीक़ी द्वारा रमजान के महीने में दी जाने वाली इफ्तार पार्टी की चर्चा देशभर में होती थी क्योंकि इस पार्टी में राजनीति हो या फ़िल्मी जगत या फिर बिज़नेसमैन घराना सभी से जुड़े बड़े-बड़े हस्ती इस पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचते है। 

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें