Advertisement

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास के सहारे फिर बोला बड़ा हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार और संयोजक अरविंद केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास को लेकर बीजेपी के बाद अब इंडिया गठबंधन में साथी रही कांग्रेस पार्टी के नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने बड़ा हमला बोला है।

06 Jan, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
03:08 AM )
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास के सहारे फिर बोला बड़ा हमला
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार और संयोजक अरविंद केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास को लेकर बीजेपी के बाद अब इंडिया गठबंधन में साथी रही कांग्रेस पार्टी के नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सरकारी आवास पर सीएजी ऑडिट रिपोर्ट को लेकर कहा कि इसका ट्रायल होना चाहिए। 

 

केजरीवाल ख़ुद को महाराजा समझते है: संदीप दीक्षित 

दरअसल, दिल्ली की सत्ता में पुनः वापसिके लिए आम आदमी पार्टी और उनके संयोजक केजरीवाल रात दिन एक करके मेहनत कर रहे है। वही दूसरी तरफ़ उनको बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे ज़ुबानी हमले और आरोपों पर भी पलटवार करना पड़ रहा है। अब नई दिल्ली सीट ने कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने भी शीशमहल जैसे शब्द का इस्तेमाल करके केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास की बात उठाई है। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैने अरविंद केजरीवाल की ऑडिट ड्राफ्ट रिपोर्ट देखी थी, जिसमें आठ करोड़ का एस्टीमेट बना। सबको पता होना चाहिए अगर किसी चीज का टेंडर हो जाता है, तो फिर उसमें एक रुपया भी नहीं बढ़ सकता। अगर बढ़ भी जाए तो आठ से 10 या 11 हो सकता है, लेकिन यह 32-33 करोड़ हो गया। इसमें ऐसे-ऐसे आइटम डाले गए हैं, जो किसी फाइव स्टार होटल में भी नहीं मिलेंगे। ऐसे में अरविंद केजरीवाल अपनी अय्याशी और विलास के लिए इतने पैसे खर्च किए वो अपने आप को किसी राजा-महाराजा से कम नहीं समझते हैं। माफ कीजिएगा किसी राजनेता के लिए हमें यह शब्द नहीं कहना चाहिए, लेकिन लेकिन जिसके घर 50 लाख का टीवी लगा हो और मिनी बार हो, उसको हम और क्या कहेंगे?"


रमेश बिधूड़ी के बयान पर दी प्रतिक्रिया 

वही दिल्ली सेमट पूरे देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हो रहे एक्शन को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा कि "अगर कोई आदमी देश के बाहर से आता है, तो उस पर एक्शन होना चाहिए। मेरा सिर्फ यह निवेदन है कि उनके नाम पर जो हमारे अपने नागरिक हैं, उनको परेशान नहीं किया जाना चाहिए।" वहीं, कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल की तरह बनाएंगे के बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा कि यह बहुत ही घटिया बयान है, किसी नेता से इतने गिरे हुए बयान की कभी उम्मीद नहीं की जा सकती। प्रियंका गांधी एक सम्मानित नेता हैं, किसी भी इंसान के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना निंदनीय है। मैं आशा करूंगा कि पार्टी का हाईकमान उन पर केस करे।


बताते चले कि राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ़ से कोई एलान तो नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि फ़रवरी के महीने में दिल्ली चुनाव के लिए मतदान हो। इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से लेकर विपक्ष की भाजपा और कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करने की शुरुआत कर दी है। सबसे पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की चार सूची, कांग्रेस की दो सूची और अब शनिवार को बीजेपी ने भी 29 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें