बारातियों को परोसा ठंडा खाना… गुस्से से लाल हुए दूल्हेराजा, निकाली अपनी कटार और साले पर कर दिया हमला

UP Etawah: यूपी के इटावा में गर्म खाना नहीं परोसे जाने पर दुल्हेराजा भड़क गए और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि अपने ही साले पर कटार से हमला कर दिया!

Author
30 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:49 AM )
बारातियों को परोसा ठंडा खाना… गुस्से से लाल हुए दूल्हेराजा, निकाली अपनी कटार और साले पर कर दिया हमला
Image Meta_AI

शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. सड़क पर डीजे और बैंड-बाजा पर नाचते बाराती आपको दिख जाएंगे. इस पूरे शादी के सीज़न में नाराज रिश्तेदारों को मनाना, उनकी खातिरदारी करना, लड़के वालो की हर डिमांड को पूरा करना, दुल्हे के जीजा के नखरे को बर्दाश्त करना, शादी के लिए मैरिज हॉल बुक कराने की टेंशन, बारातियों को खिलाने के खाना बनवाना, उनकी खातिरदारी के लिए सारा इंतजाम करना, ये सब कुछ शादी-ब्याह के सीज़न में आमतौर पर होता ही है. वहीं, इतना सब कुछ होने के बाद भी कई बार किसी छोटी समस्या पर लोग भड़क जाते हैं. और शादी-ब्याह में बवाल काट देते हैं. ऐसा ही कुछ यूपी के इटावा में हुआ है. एक छोटी सी बात पर दूल्हा इतना भड़क गया कि अपने ही साले पर कटार से हमला कर दिया. 

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के इटावा में बारातियों को गर्म खाना नहीं परोसे जाने पर दूल्हेराजा का पारा इतना चढ़ गया कि, आव देखा न ताव और कटार निकालकर सीधे मौसेरे साले पर हमला कर दिया. इसके बाद बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. पुलिस को इसकी सूचना जैसे ही मिली, प्रशासन ने मामले को सुलह कराने की कोशिश की. लेकिन गुस्से से लाल दूल्हेराजा बारात लेकर वापस लौट गए. यह मामला शुक्रवार रात इकदिल क्षेत्र में आई एक बारात का है. 

लड़की के पिता ने बताई पूरी बात

यह भी पढ़ें

इकदिल क्षेत्र के एक गाँव निवासी पीड़ित ने थाने में पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी ऊसराहार क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक के साथ तय की थी. शुक्रवार को बारात परशुपुरा के पास स्थित संजय पैलेस गेस्ट हाउस में धूमधाम से पहुंची. दोनों ओर मेहमानों का स्वागत हुआ और देर शाम तक वर-वधू पक्ष के बीच रस्में चलती रहीं जयमाला का कार्यक्रम खत्म होने के बाद भोजन परोसने की तैयारी शुरू हुई. इसी दौरान दूल्हे के पिता और भाइयों ने बारातियों के लिए गर्म खाना परोसने के लिए कहा. घराती पक्ष के लोगों ने बताया कि खाना तैयार है लकिन लगातार आने वाले मेहमानों को देखते हुए क्रम से भोजन परोसा जा रहा है. इसी बात पर दूल्हे के पिता और भाई भड़क गए. दोनों पक्षों में बहस तेज हो गई. गाली-गलौज तक की नौबत आ गई. और अंततः दूल्हेराजा इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने सीधे कटार निकालकर साले पर हमला ही कर दिया. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें