जनता दर्शन में सीएम योगी सख्त, जिलाधिकारियों और एसएसपी को तत्काल समाधान का आदेश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दो टूक में कहा है कि किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. सबको न्याय और योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिभावकों के साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की.

Author
24 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:04 PM )
जनता दर्शन में सीएम योगी सख्त, जिलाधिकारियों और एसएसपी को तत्काल समाधान का आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया. ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से 52 से अधिक फरियादी पहुंचे. सीएम योगी हर फरियादी के पास स्वयं पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और निराकरण के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने ‘जनता दर्शन’ में सुनी 52 से अधिक फरयादियों की समस्याएं 

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को निर्देशित किया कि वह पीड़ितों की शिकायतें सुनकर जनपद में ही उनका निस्तारण कराएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिभावकों के साथ आए बच्चों को दुलारा, उन्हें चॉकलेट दी और कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करो. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान आर्थिक सहायता, अवैध कब्जे, बिजली, शिक्षा, पुलिस आदि से जुड़ी शिकायतों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया. जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वह जनपद स्तर पर सभी फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निराकरण कराएं. जिलाधिकारी देखें कि जनपदों में सभी विभागों के द्वारा पीड़ितों की शिकायतें सुनकर निर्धारित समयावधि में समाधान कराया जाए.

सीएम योगी ने तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

'जनता दर्शन' में गोरखपुर, शामली, झांसी, कन्नौज आदि जनपदों से पीड़ित पहुंचे थे. सभी ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. जिस पर सीएम योगी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश . मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की सेवा और सुरक्षा ही सरकार का संकल्प है. सरकार हर जरूरतमंद की सहायता के लिए खड़ी है. सरकार के स्तर पर प्रदेशवासियों की हर उचित परेशानी का निरंतर निदान कराया जा रहा है और आगे भी कराया जाता रहेगा.

मुख्यमंत्री ने बच्चों का नाम पूछा, दी चॉकलेट 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दो टूक में कहा है कि किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. सबको न्याय और योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिभावकों के साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की.

यह भी पढ़ें

सीएम ने सभी से नाम पूछा, चॉकलेट दी और मन लगाकर पढ़ने करने को कहा. मुख्यमंत्री ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें