'CM योगी परिवार को न्याय दें...', राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिवार से की मुलाकात, कहा- यूपी में हो रहा है दलितों का उत्पीड़न
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या को लेकर राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय की मांग की. पहले परिवार ने मिलने से इनकार किया था, लेकिन प्रशासन की अनुमति के बाद मुलाकात संभव हुई. राहुल ने कहा कि परिवार को धमकाया गया है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या को लेकर देश का सियासी माहौल अभी भी गरम है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही. परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं परिवार से मिलूं या न मिलूं, लेकिन न्याय मिलना चाहिए.'
परिवार ने मिलने से किया था इनकार
राहुल गांधी सुबह कानपुर पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से फतेहपुर पहुंचे. हालांकि, पहले हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने काफिले को रोक लिया. लेकिन बातचीत के बाद जिला प्रशासन ने राहुल को परिवार से मुलाकात की अनुमति दे दी. राहुल गांधी ने मुलाकात के दौरान परिवार से पूरी घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया. परिवार ने राहुल को बताया कि उन्हें सरकार के कुछ अधिकारियों द्वारा धमकाया गया है और उनसे कहा गया कि राहुल गांधी से नहीं मिलना है. राहुल ने कहा कि सुबह से ही पीड़ित परिवार को धमकाया गया है और कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी.
हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2025
उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था - क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है?
उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है। उन्होंने परिवार को मुझसे मिलने से रोकने की… pic.twitter.com/6a8mglGb8M
राहुल गांधी ने की न्याय की मांग
राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हत्यारों जैसा व्यवहार हो रहा है. उन्होंने बताया कि हरिओम की बहन बीमार है और उसे घर में बंद कर रखा गया है. राहुल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और परिवार को न्याय मिले. राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार दलितों का उत्पीड़न हो रहा है और पूरे देश में दलितों के साथ अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ परिवार का सवाल नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र के प्रति अपराध है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस का संदेश
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर उनका दर्द साझा किया. उन्होंने लिखा कि कुछ दिनों पहले दलित समाज के हरिओम की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की गई थी. उनका परिवार अत्यंत पीड़ा से गुजर रहा है और न्याय की उम्मीद में है. कांग्रेस का कहना है कि इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ पार्टी लगातार लड़ती रहेगी.
यूपी के फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, परिवार ने अपराध नहीं किया. बल्कि इस परिवार के खिलाफ अन्याय हुआ है, लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है कि ये अपराधी हैं.#Congress #RahulGandhi #UP pic.twitter.com/Mz9XGb9o9n
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 17, 2025
राहुल गांधी के दौरे से पहले हुआ था विरोध
राहुल गांधी के दौरे से पहले हरिओम वाल्मीकि के घर जाने वाले रास्तों पर विरोध के पोस्टर लगाए गए थे. इन पोस्टरों में लिखा गया था, "गिद्ध बनकर मंडराते हैं, नफरत फैलाने आते हैं," "दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ," और "हमें जाति पति में बताने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी." इस विरोध के बीच राहुल गांधी ने परिवार से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया.
क्या है पूरा मामला?
रायबरेली जिले में 2 अक्टूबर की रात दलित युवक हरिओम वाल्मीकि को कुछ लोगों ने चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और परिवार को आर्थिक मदद भी दी. परिवार ने शुरुआत में किसी भी राजनीतिक दल से मिलने से इनकार किया था, लेकिन प्रशासन की मध्यस्थता के बाद मुलाकात संभव हो सकी. घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन की पहल से हरिओम वाल्मीकि की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स स्टाफ नर्स के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया है. इस कदम से परिवार को आर्थिक राहत और सामाजिक सुरक्षा मिली है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि हरिओम वाल्मीकि की हत्या और उसके बाद हुई घटनाएं समाज के लिए चिंता का विषय हैं. उत्तर प्रदेश में इस घटनाक्रम ने न केवल राजनीतिक चर्चा को जन्म दिया है, बल्कि समाज में समानता, न्याय और सुरक्षा की अहमियत को भी सामने रखा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें