त्रिवेणी संगम पर CM योगी ने की पूजा-अर्चना, हनुमान कॉरिडोर और माघ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से संगम गए. यहां वे वीआईपी घाट से बोट में बैठकर संगम नोज पहुंचे. उन्होंने बोट से ही यमुना नदी में कलरव कर रहे पक्षियों को दाना भी खिलाया. मुख्यमंत्री ने संगम नोज पर पहुंचकर त्रिवेणी संगम पर पूजन-अर्चन किया, फिर मां गंगा की आरती उतारी.

Author
22 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:55 PM )
त्रिवेणी संगम पर CM योगी ने की पूजा-अर्चना, हनुमान कॉरिडोर और माघ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज दौरे पर रहे. यहां उन्होंने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. 

CM योगी ने संगम नोज पहुंचकर 'त्रिवेणी पूजन'

मुख्यमंत्री विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के आवास पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचे. यहां उन्होंने संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की. फिर संगम नोज पहुंचकर 'त्रिवेणी पूजन' किया व मां गंगा की आरती उतारी.

मुख्यमंत्री ने बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर उनके चरणों में शीश झुकाया. मुख्यमंत्री ने माघ मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने आमजन का अभिवादन भी स्वीकार किया.

मुख्यमंत्री ने संकट मोचन हनुमान जी के किए दर्शन 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले रामबाग स्थित शहर उत्तरी के भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के आवास पहुंचे. यहां आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीविजय प्रद हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की. सीएम ने यहां पूजन-अर्चन, आरती भी उतारी. आयोजक व विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिह्न भेंट किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से संगम गए. यहां वे वीआईपी घाट से बोट में बैठकर संगम नोज पहुंचे. उन्होंने बोट से ही यमुना नदी में कलरव कर रहे पक्षियों को दाना भी खिलाया. मुख्यमंत्री ने संगम नोज पर पहुंचकर त्रिवेणी संगम पर पूजन-अर्चन किया, फिर मां गंगा की आरती उतारी.

CM योगी ने हनुमान कॉरिडोर का भी किया निरीक्षण

उन्होंने मां गंगा के चरणों में शीश झुकाकर माघ मेले की सफलता की कामना की. सीएम बोट में ही बैठकर वापस आए, फिर हनुमान कॉरिडोर की तरफ रवाना हुए. मुख्यमंत्री ने आमजन का अभिवादन भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें

सीएम यहां बड़े हनुमान मंदिर भी गए. वहां हनुमान जी के चरणों के समक्ष बैठकर दर्शन-पूजन कर आरती उतारी और विधि-विधान से पूजा की.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें