सीएम योगी ने नृत्य गोपाल दास महाराज से अस्पताल में मुलाकात कर जाना स्वास्थ्य हाल

महंत नृत्य गोपाल दास 2019 से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, विशेष रूप से मूत्र संबंधी समस्याओं और खाने में असमर्थता के कारण उनका स्वास्थ्य कई बार खराब हो चुका है. पिछले चार वर्षों में उन्हें कई बार मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Author
23 Jan 2026
( Updated: 23 Jan 2026
09:10 PM )
सीएम योगी ने नृत्य गोपाल दास महाराज से अस्पताल में मुलाकात कर जाना स्वास्थ्य हाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज से मुलाकात की है और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी ली है.

नृत्य गोपाल दास महाराज से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

नृत्य गोपाल दास महाराज से मुलाकात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है और बताया कि उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

सीएम ने एक्स पर लिखा कि लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में श्री मणिरामदास छावनी के पूज्य महंत एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली.

इसके साथ ही सीएम ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

नृत्य गोपाल दास महाराज का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. उन्हें आंतों के संक्रमण (दस्त) की समस्या थी. उन्हें तुरंत (आईसीयू) में भर्ती कराया गया और डॉक्टर उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

इसके पहले पिछले साल सितंबर महीने में भी उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था, तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

 2019 से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं महंत नृत्य गोपाल दास

महंत नृत्य गोपाल दास 2019 से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, विशेष रूप से मूत्र संबंधी समस्याओं और खाने में असमर्थता के कारण उनका स्वास्थ्य कई बार खराब हो चुका है. पिछले चार वर्षों में उन्हें कई बार मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महंत नृत्य गोपाल दास मणिरामदास छावनी मंदिर के प्रमुख और राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख हैं, जो बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद जनवरी 1993 में विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्थापित किया गया ट्रस्ट है. यह ट्रस्ट राम मंदिर के निर्माण की देखरेख करता है.

मथुरा के केरहाला गांव में 11 जून, 1938 को जन्मे इस महंत ने अयोध्या में रामायण भवन, श्री रंगनाथ मंदिर और श्री चार धाम मंदिर सहित कई महत्वपूर्ण मंदिरों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राम जन्मभूमि आंदोलन से उनका जुड़ाव कई दशकों तक फैला हुआ है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें