जनता दर्शन में फरियादियों से मिले CM योगी, कहा- हर पीड़ित को मिलेगा न्याय
ख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की पहचान है. जनता दर्शन में कई फरियादियों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री एक-एक फरियादी के पास पहुंचे और उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनीं.
फरियादियों से मिले CM योगी
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर प्रकरण का निस्तारण निश्चित समयावधि में किया जाए तथा समाधान के बाद पीड़ितों से फीडबैक भी लिया जाए. इस दौरान करीब 60 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री से मिले.
जन-जन की सुरक्षा, समृद्धि और लोक-कल्याण ही महाराज जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) November 3, 2025
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' में आए लोगों की समस्याएं सुनीं एवं अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। pic.twitter.com/MpZjdhWn4v
जनता दर्शन में कई फरियादियों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की पहचान है. जनता दर्शन में कई फरियादियों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया. कुछ ने चोरी के मामलों में अनावरण होने के बाद भी रिकवरी न होने की शिकायत की, जबकि कई लोगों ने भूमि कब्जे से जुड़ी शिकायतें रखीं. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल जांच कर कार्रवाई करने और कब्जा हटवाने के निर्देश दिए.
फरियादी ने CM से मांगी इलाज के लिए आर्थिक सहायता
यह भी पढ़ें
इस दौरान एक फरियादी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. मुख्यमंत्री ने उसे आश्वस्त करते हुए कहा कि आप अस्पताल से एस्टिमेट भेजिए, बाकी जिम्मेदारी सरकार की है. उन्होंने कहा कि धन के अभाव में किसी का भी इलाज रुकने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है. जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने फरियादियों के साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की. उन्होंने बच्चों का हालचाल पूछा, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और चॉकलेट वितरित कीं. मुख्यमंत्री ने कहा, “खूब पढ़ो, जमकर खेलो और अपने माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन करो.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें