CM योगी आदित्यानाथ ने Operation Sindoor पर दी पहली प्रतिक्रिया, तस्वीर शेयर कर सेना को किया सैल्यूट
भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की है. सेना की इस कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई लगातार जारी है. पाकिस्तान को घुटने पर लाने वाली भारत सरकार की तमाम डिप्लोमेटिक स्ट्राइक के बाद अब भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की है. सेना की ये कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है. भारतीय सेना की इस अदम्य साहस वाली कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यानाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
भारतीय सेना की जबरदस्त एयरस्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “ऑपेरशन सिंदूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- जय हिंद! जय हिंद की सेना!”
दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत बाद पूरे देश की जनता में आक्रोश था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की जनता बड़ी सैन्य कार्रवाई की लगातार मांग कर रही थी. हालाँकि, पहले मोदी सरकार ने पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले कई ऐसे फैसले लिए जिससे पाकिस्तान की सरकार और सेना में जबदरस्त छटपटाहट थी. यही वजह है कि पाकिस्तानी नेता लगातार इस बात का दावा कर रहे थे कि भारत की सेना कुछ घंटे में हमला करने वाली है और पाकिस्तानियों के इस विश्वास को भारतीय वायुसेना ने पूरा करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर तबाही मचा दी.
पाकिस्तान पर की गई इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी ने दी, भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम देने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक के बाद एक कुल 4 पोस्ट किए हैं. भारतीय सेना ने एक पोस्ट में लिखा कि "न्याय हुआ. जय हिंद", दूसरी पोस्ट में लिखा है "प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः" प्रहार करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित.", तीसरी पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement