CM योगी का बड़ा ऐलान, फरवरी तक पूरा होगा गंगा एक्सप्रेसवे, कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार

UP Ganga Expressway: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे फरवरी महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को नई मजबूती देगा और प्रदेश के कई जिलों को आपस में बेहतर तरीके से जोड़ेगा.

Author
26 Jan 2026
( Updated: 26 Jan 2026
12:02 PM )
CM योगी का बड़ा ऐलान, फरवरी तक पूरा होगा गंगा एक्सप्रेसवे, कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार
Image Source: Social Media

UP Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश में चल रही कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. इस बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, ट्रांसपोर्ट हब और मुख्यमंत्री मॉडल स्कूलों से जुड़ी योजनाएं शामिल रहीं. मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल के साथ काम करें और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. उन्होंने साफ कहा कि विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

फरवरी तक पूरा होगा गंगा एक्सप्रेसवे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे फरवरी महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को नई मजबूती देगा और प्रदेश के कई जिलों को आपस में बेहतर तरीके से जोड़ेगा. इससे न केवल लोगों का सफर आसान होगा, बल्कि व्यापार और उद्योग को भी बड़ा फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बचे हुए काम को तेजी से पूरा किया जाए ताकि तय समय पर एक्सप्रेसवे जनता के लिए खोल दिया जा सके.

स्वास्थ्य से खिलवाड़ पड़ा भारी, UP में 39 मिनरल वाटर ब्रांड्स बैन, योगी सरकार ने उठाए सख्त कदम

औद्योगिक विकास पर सरकार का खास जोर

बैठक में मुख्यमंत्री ने मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब और ट्रांसपोर्ट हब परियोजनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को औद्योगिक और व्यापारिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इन परियोजनाओं का समय पर पूरा होना बेहद जरूरी है. इन हब्स के बनने से माल ढुलाई आसान होगी, सप्लाई चेन मजबूत होगी और उद्योगों को तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए.

सिंचाई और ऊर्जा परियोजनाओं की भी समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में मध्य गंगा नहर परियोजना, एरच परियोजना और रिहंद-ओबरा विद्युत परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से इन योजनाओं की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं तय समयसीमा के भीतर पूरी की जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं किसानों को सिंचाई की सुविधा देने और प्रदेश की बिजली व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी.

मुख्यमंत्री मॉडल स्कूलों पर सख्त निर्देश

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रस्तावित 150 मुख्यमंत्री मॉडल स्कूलों की स्थापना प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं मिल सकें.

नई रेल लाइन परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने के आदेश

बैठक में मुख्यमंत्री ने बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर-सिद्धार्थनगर नई रेल लाइन परियोजना पर भी चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना के लिए आवश्यक भूमि जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए.मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नई रेल लाइन से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी.

उत्तर प्रदेश को अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के अंत में कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाकर उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाया जाए. उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि सभी परियोजनाएं तय समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी हों, ताकि आम जनता को इनका सीधा लाभ मिल सके.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें