गणतंत्र दिवस पर CM योगी गोरखपुर को देंगे कल्याण मंडपम का तोहफा, जानें दो मंजिला आधुनिक भवन का किसे मिलेगा लाभ

सीएम योगी आदित्यनाथ इस गणतंत्र दिवस पर बिछिया के तुलसीराम पश्चिमी में नव निर्मित कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे और महादेव झारखण्डी व बाबा राघव दास के सेमरा में 2.50 करोड़ रुपये के कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास करेंगे.

गणतंत्र दिवस पर CM योगी गोरखपुर को देंगे कल्याण मंडपम का तोहफा, जानें दो मंजिला आधुनिक भवन का किसे मिलेगा लाभ
Yogi Adityanath (File Photo)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस गणतंत्र दिवस पर गोरखपुर को विशेष तोहफा देने जा रहे हैं. सोमवार को वह तुलसीराम पश्चिमी के जंगल तुलसीराम, बिछिया में नव निर्मित कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही महादेव झारखण्डी वार्ड नंबर-7 और बाबा राघव दास के सेमरा में 2.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे.

जनता को समर्पित होगा कल्याण मंडपम

दरअसल, शहर के विभिन्न इलाकों में कल्याण मंडपम के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. नकहा नम्बर-2, बशारतपुर और माधवनगर, मोहरीपुर में निर्माणाधीन मंडपम के साथ-साथ मानबेला में यह सुविधा पहले ही चालू हो चुकी है. यह कदम शहर में सामाजिक और मांगलिक कार्यक्रमों के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बिछिया में विधायक निधि से निर्मित यह दो मंजिला कल्याण मंडपम 1120 वर्गमीटर में फैला है. भूतल पर 225 व्यक्तियों की क्षमता वाला हॉल है, जबकि प्रथम तल पर लगभग 458 वर्गमीटर में अतिरिक्त हॉल का निर्माण किया गया है. जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि शिलान्यास होने वाले दोनों कल्याण मंडपम के निर्माण के लिए टेंडर कर फर्म का चयन कर लिया गया है.

आधुनिक सुविधा से लैस होगा कल्याण मंडपम

कल्याण मंडपम में विवाह मंडप, वातानुकूलित कमरे, बड़े हॉल, शौचालय, वाहन पार्किंग और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था मंडपम की भव्यता को और बढ़ाएगी. यह सुविधा खास तौर पर जरूरतमंद परिवारों के मांगलिक कार्यक्रमों के लिए मैरिज हाउस जैसी सुविधा प्रदान करेगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. रविवार को शाम 4:30 बजे पूर्वदशम कक्षा 9-10, दशमोत्तर कक्षा 11-12 और उच्च कक्षाओं के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी. जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में कराया जाएगा. छात्रवृत्ति राशि पात्र छात्रों के आधार-सीडेड बैंक खातों में अंतरित की जाएगी और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे.

बताते चलें कि गोरखपुर में विकास की कई परियोजनाएँ भी चल रही हैं. जो शहर में रोज़गार से लेकर युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान कर रहा है. गोरखपुरवासियों के लिए यह गणतंत्र दिवस उत्सव सिर्फ राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि शिक्षा और सामाजिक सुविधाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें