CM रेखा गुप्ता ने कांवड़ शिविरों का किया दौरा, पांच लाख कांवड़ियों को दिल्ली सरकार देगी खास तोहफा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांवड़ शिविरों का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने कांवड़ यात्रा को एक पर्व बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार कांवड़ियों का सम्मान करती है.
Follow Us:
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार शाम पंजाबी बाग (अशोक पार्क), टैगोर गार्डन और सुब्रतो पार्क स्थित कांवड़ शिविरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों की सुविधाओं का जायजा लिया और शिविर समितियों के पदाधिकारियों के साथ ही कांवड़ियों से मुलाकात की.
CM ने लिया कांवड़ शिविरों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की और पुजारियों से आशीर्वाद लिया. उन्होंने संतोष जताया कि दिल्ली में पहली बार कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है और उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
CM रेखा गुप्ता पांच लाख कांवड़ियों को देंगी जूट बैग
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार करीब पांच लाख कांवड़ियों को गंगा जल से भरी डोलची और पर्यावरण के अनुकूल जूट बैग वितरित करेगी. यह पहल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है. उन्होंने बताया कि इनका वितरण सोमवार से शुरू हो जाएगा.
इसके अलावा, कांवड़ सेवा समितियों की सहायता राशि बढ़ाने का भी ऐलान किया गया.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “कांवड़ यात्रा एक पर्व है. दिल्ली आने वाले और यहां से गुजरने वाले कांवड़ियों का स्वागत करना उनकी आस्था का सम्मान है. हमारी सरकार उनकी हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.”
भोलेनाथ की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास हो। पावन श्रावण मास हर मन को भक्ति और आस्था से भर दे, यही प्रार्थना है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) July 20, 2025
इस वर्ष दिल्ली में लगे कावंड़ सेवा शिविर न केवल श्रद्धालु शिवभक्तों की सुविधा सुनिश्चित कर रहे हैं बल्कि व्यवस्थागत अनुशासन और पारदर्शिता की… pic.twitter.com/1lcFKejRAx
कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली में उत्सव जैसा माहौल
उन्होंने बताया कि सावन माह में इस बार दिल्ली में उत्सव जैसा माहौल है, जो पहले कभी नहीं देखा गया. दिल्ली सरकार ने कांवड़ियों के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. इस बार रिकॉर्ड 374 कांवड़ शिविर स्थापित किए गए हैं, जबकि पिछली सरकार में केवल 170 शिविर थे, जिनमें अनियमितताओं के आरोप लगे थे. इस बार सरकार ने सभी शिविरों में बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, शौचालय और सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित की है. दिल्ली के सभी बॉर्डर पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं, ताकि कांवड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी शिविरों में जाकर समितियों से लगातार संपर्क में हैं, ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो. दिल्ली सरकार ने 374 कांवड़ समितियों को अनुदान प्रदान किया है, जो शिवभक्तों की आस्था और जरूरतों का पूरा ध्यान रख रही हैं. यह सरकार की मेहनत और लगन का परिणाम है कि कांवड़ियों का स्वागत अभूतपूर्व तरीके से हो रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें