सीएम रेखा गुप्ता ने जनसेवा सदन में सफाईकर्मियों को बांधी राखी, 1 अगस्त से 31 अगस्त दिल्ली सरकार चलाएगी सफाई अभियान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है. उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम के सफाईकर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
Follow Us:
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है. उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम के सफाईकर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. यह कार्यक्रम जनसेवा सदन में रखा गया, जहां कई सफाईकर्मियों को बुलाया गया था. सीएम रेखा गुप्ता ने इन सफाईकर्मियों के हालचाल जाने और उन्हें राखी बांधी.
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने फाईकर्मियों को बांधी राखी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में पधारे स्वच्छताग्रहियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया. उन्हें राखी बांधी और हम सब ने साथ मिलकर 'स्वच्छ दिल्ली, सुंदर दिल्ली' के संकल्प को फिर से दोहराया."
रेखा गुप्ता ने आगे लिखा, "दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान में स्वच्छताग्रहियों की सक्रियता सचमुच प्रशंसनीय है. ये न सिर्फ हमारी स्वच्छता मुहिम के सहभागी हैं, बल्कि उसकी असली ताकत, उसकी रीढ़ हैं. उनकी मेहनत दिल्ली को नया रूप देने का निस्वार्थ प्रयास है. उनके समर्पण और अथक प्रयासों को दिल से सलाम."
CM गुप्ता के सम्मान से सफाईकर्मी खुश
आज मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में पधारे स्वच्छताग्रहियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्हें राखी बाँधी और हम सब ने साथ मिलकर ‘स्वच्छ दिल्ली, सुंदर दिल्ली’ के संकल्प को फिर से दोहराया।#DelhiKoKoodeSeAzadi अभियान में उनकी सक्रियता सचमुच प्रशंसनीय है। ये न सिर्फ हमारी स्वच्छता… pic.twitter.com/7N2tzkTCqf
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 8, 2025
इस सम्मान से नगर निगम के सफाईकर्मी भी खुश नजर आए. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सफाईकर्मियों ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि पहली बार मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों का इतना मान सम्मान किया है." एक कर्मचारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का भरोसा दिया है. सफाईकर्मियों की नई भर्ती के विषय पर भी बात हुई है.
1 अगस्त से 31 अगस्त दिल्ली सरकार चलाएगी सफाई अभियान
दिल्ली सरकार ने 1 अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी में सफाई अभियान चलाया है. इसमें खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हिस्सा लिया. दिल्ली के लगभग सभी मंत्री और विधायक भी इस स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं.
LIVE: स्वच्छताग्रहियों के साथ रक्षाबंधन उत्सव https://t.co/jzWQJoQ2JK
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 8, 2025यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने सभी दिल्लीवासियों से इस स्वच्छता अभियान में जुड़ने का अनुरोध भी किया. रेखा गुप्ता ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हम सभी दिल्लीवासी 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक एक स्वच्छता अभियान चलाएंगे और दिल्ली को कूड़े से आजादी दिलाएंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें