पत्नी संग बाबा महाकाल के दर्शन को पहुंचे CM मोहन यादव, भस्म आरती में हुए शामिल; बोले- रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये
मुख्यमंत्री यादव ने लाड़ली बहनाओं को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी का वादा किया और कहा कि भाई दूज के बाद नवंबर के महीने से हर महीने 1500 रुपए की राशि बहनों के खाते में अंतरित करने का संकल्प पूरा होगा. राज्य में कांवड़ यात्रा के यात्री आते है और उनका विभिन्न क्षेत्रों से निकलना भी होता है.
Follow Us:
मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनाओं के लिए यह अच्छी खबर है कि राज्य सरकार उन्हें रक्षाबंधन के मौके पर 1250 रुपए के अलावा 250 रुपए अतिरिक्त देगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि इस राशि को बढ़ाकर आगामी समय में तीन हजार रुपए कर दिया जाएगा.
महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए CM यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार की सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया और पूजा-अर्चना की. उन्होने कहा कि आज बाबा महाकाल ने भस्म आरती में अद्भुत कृपा की है. बाबा के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश आगे बढ़ रहा है. हम समृद्धि के मार्ग पर निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं. रविवार को मैं दुबई और स्पेन के सात दिवसीय दौरे पर जा रहा हूं.
लाड़ली बहनाओं को मिलेंगे तीन हजार रुपए
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं प्रतिबद्ध हूं लाडली बहनों को प्रतिमाह दी जाने वाली राशि को धीरे-धीरे करके तीन हजार रुपए तक पहुंचाएंगे. आज बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि अंतरित की जाएगी. रक्षाबंधन के पहले ढाई सौ रुपए की अतिरिक्त राशि के साथ 1500 रुपए बहनों के खाते में अंतरित करेंगे.
लाड़ली बहनाओं को भाई दूज के बाद मिलेंगे 1500 रुपए
मुख्यमंत्री यादव ने लाड़ली बहनाओं को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी का वादा किया और कहा कि भाई दूज के बाद नवंबर के महीने से हर महीने 1500 रुपए की राशि बहनों के खाते में अंतरित करने का संकल्प पूरा होगा. राज्य में कांवड़ यात्रा के यात्री आते है और उनका विभिन्न क्षेत्रों से निकलना भी होता है.
कांवड़ यात्री को मिलेगी खास सुविधा
मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि उज्जैन सहित अन्य स्थानों पर आने वाले कांवड़ यात्रियों को जरूरी सुविधाएं सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी. कांवड़ यात्री राज्य में जहां से प्रवेश करेंगे और जिस स्थान तक जाएंगे, उन्हें सरकार सुविधाएं देगी. बता दें कि राज्य में वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने लाड़ली बहनाओं को तीन हजार रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान किया था. राज्य में एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनाएं है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement