Advertisement

सीएम फडणवीस ने किया ऐसा ऐलान, बंधने लगे तारीफों के पुल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के गांवों की तस्वीर बदलने की खातिर बड़ा ऐलान किया है. अब मुंबई के गांवों तक मेट्रो पहुंच सकती है.

Author
19 Apr 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:25 AM )
सीएम फडणवीस ने किया ऐसा ऐलान, बंधने लगे तारीफों के पुल

एक साल के भीतर मुंबई के गांव-गांव तक दौड़ेगी मुंबई मेट्रो. एक साल के भीतर 150 किमी की हो जाएगी मेट्रो लाइन. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान. काम मिशन मोड पर हो रहा है. मौका था मुंबई मेट्रो के 7A में बावनवाड़ी के टनल ब्रेकथ्रू सेरेमनी का. उसी दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुल्लम-खुल्ला ऐलान कर दिया कि जिन इलाकों में जाने के लिए पहले सिर्फ बस का सहारा था, अब वहां भी मेट्रो फर्राटा भर रही है. और जो इलाके बच गए हैं, उन इलाकों में एक साल के भीतर मेट्रो दौड़ेगी.

मौका था मुंबई मेट्रो के 7A में बावनवाड़ी के टनल ब्रेकथ्रू का.

  • फिलहाल मुंबई में करीब 59 किलोमीटर की मेट्रो लाइन फंक्शनल है
  • करीब 146 किमी की मेट्रो लाइन अंडर कंस्ट्रक्शन है
  • और करीब 146 किमी की मेट्रो लाइन के लिए अप्रूवल मिल चुका है या प्रपोजल भेजा जा चुका है

कहने का मतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने कसम खा ली है कि मुंबई की नई लाइफलाइन – मुंबई मेट्रो – ही होगी.

फिलहाल महाराष्ट्र में MMRDA ने मुंबई मेट्रो के काम में तेजी ला दी है. जय कुमार कंपनी ये काम कर रही है. नई मेट्रो लाइन छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयरपोर्ट स्टेशन तक तैयार की गई है. मेट्रो लाइन 7A में दो स्टेशन हैं – एक एयरपोर्ट कॉलोनी में एलिवेटेड स्टेशन और दूसरा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भूमिगत स्टेशन.

मुंबई में लाइन 7A जो CSTM यानी छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई के पास है, उसका टनल ब्रेकथ्रू का काम पूरा हो चुका है. इससे मुंबई के चारों तरफ से आने वाले जिन लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसकर अपनी फ्लाइट गंवा देनी पड़ती थी, उनके लिए ये मेट्रो एक वरदान साबित हो सकती है. अब मुंबई के किसी भी इलाके में ये लोग उतरें तो आराम से और कम समय में मुंबई एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें