सीएम फडणवीस ने किया ऐसा ऐलान, बंधने लगे तारीफों के पुल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के गांवों की तस्वीर बदलने की खातिर बड़ा ऐलान किया है. अब मुंबई के गांवों तक मेट्रो पहुंच सकती है.

मौका था मुंबई मेट्रो के 7A में बावनवाड़ी के टनल ब्रेकथ्रू का.
- फिलहाल मुंबई में करीब 59 किलोमीटर की मेट्रो लाइन फंक्शनल है
- करीब 146 किमी की मेट्रो लाइन अंडर कंस्ट्रक्शन है
- और करीब 146 किमी की मेट्रो लाइन के लिए अप्रूवल मिल चुका है या प्रपोजल भेजा जा चुका है
कहने का मतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने कसम खा ली है कि मुंबई की नई लाइफलाइन – मुंबई मेट्रो – ही होगी.
फिलहाल महाराष्ट्र में MMRDA ने मुंबई मेट्रो के काम में तेजी ला दी है. जय कुमार कंपनी ये काम कर रही है. नई मेट्रो लाइन छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयरपोर्ट स्टेशन तक तैयार की गई है. मेट्रो लाइन 7A में दो स्टेशन हैं – एक एयरपोर्ट कॉलोनी में एलिवेटेड स्टेशन और दूसरा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भूमिगत स्टेशन.
मुंबई में लाइन 7A जो CSTM यानी छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई के पास है, उसका टनल ब्रेकथ्रू का काम पूरा हो चुका है. इससे मुंबई के चारों तरफ से आने वाले जिन लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसकर अपनी फ्लाइट गंवा देनी पड़ती थी, उनके लिए ये मेट्रो एक वरदान साबित हो सकती है. अब मुंबई के किसी भी इलाके में ये लोग उतरें तो आराम से और कम समय में मुंबई एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं.