दिल्ली में CM फडणवीस-केंद्रीय मंत्री खट्टर की अहम मुलाकात, ऊर्जा परियोजनाओं और एनडीए जीत पर चर्चा

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि राज्य संसाधन पर्याप्तता योजना, मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी, बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली और पंप भंडारण परियोजनाओं पर विशेष रूप से काम कर रहा है.

Author
15 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
02:22 PM )
दिल्ली में CM फडणवीस-केंद्रीय मंत्री खट्टर की अहम मुलाकात, ऊर्जा परियोजनाओं और एनडीए जीत पर चर्चा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने संशोधित वितरण क्षेत्र योजना के तहत 2,655 करोड़ रुपए की मांग रखी, जिस पर खट्टर ने जल्द ही धनराशि देने का आश्वासन दिया. 

बैटरी स्टोरेज परियोजना पर केंद्र का सकारात्मक रुख

इसके साथ ही बैठक का मुख्य फोकस महाराष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं और भविष्य की परियोजनाओं को लेकर केंद्र की सहायता सुनिश्चित करना था. बातचीत के दौरान मंत्री खट्टर ने 8,000 मेगावाट क्षमता वाली बैटरी भंडारण परियोजना के लिए व्यवहार्यता अंतर निधि (वीजीएफ) उपलब्ध कराने पर भी सकारात्मक रुख दिखाया.

उन्होंने कहा कि केंद्र इस परियोजना को सहयोग देने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा. इसके साथ ही बैटरी भंडारण प्रणाली नवीकरणीय ऊर्जा की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. सौर और पवन परियोजनाओं से अतिरिक्त उत्पन्न बिजली को संग्रहित कर अधिकतम मांग के समय उपयोग में लाया जाता है.

सौर परियोजनाओं, ग्रिड अपग्रेडेशन और CTU कनेक्टिविटी पर चर्चा

केंद्र सरकार इससे पहले 4,500 मेगावाट क्षमता वाली बैटरी भंडारण परियोजनाओं को वीजीएफ मंजूरी दे चुकी है और उनके टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र की नई 8,000 मेगावाट क्षमता वाली परियोजना इस दिशा में देश की सबसे बड़ी पहलों में से एक होगी.

बैठक में सौर ऊर्जा को ट्रांसमिशन ग्रिड से जोड़ने, राज्य में 18 बड़ी सौर परियोजनाओं के विकास, ग्रिड की तकनीकी समस्याओं के समाधान और ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार जैसे कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने मंजूरी का दिया आश्वासन

केंद्रीय मंत्री ने सीटीयू कनेक्टिविटी संबंधी चिंताओं का भी जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया, जिससे महाराष्ट्र के लिए नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण में वृद्धि संभव होगी.

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि राज्य संसाधन पर्याप्तता योजना, मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी, बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली और पंप भंडारण परियोजनाओं पर विशेष रूप से काम कर रहा है.

इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल, महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र, एनटीपीसी के एमडी गुरुदीप सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के परिणाम राज्य की ऊर्जा संरचना को अधिक स्थायी और आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.

बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर उत्सव

यह भी पढ़ें

इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिलने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें