नैनीताल की सड़कों पर उतरे सीएम धामी, सुबह-सुबह निकले मॉर्निंग वॉक पर, लोगों से की मुलाकात और खुद बनाई चाय

सीएम धामी जब मल्लीताल खारी बाजार से गुजरे, तो उनकी नजर दीवारों पर बन रही म्यूरल आर्ट पर पड़ी. यह कला उत्तराखंड की पारंपरिक झलक को दर्शा रही है. मुख्यमंत्री ने कलाकारों के काम की खुलकर सराहना की और इसे सराहनीय प्रयास बताया.

Author
27 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
09:19 AM )
नैनीताल की सड़कों पर उतरे सीएम धामी, सुबह-सुबह निकले मॉर्निंग वॉक पर, लोगों से की मुलाकात और खुद बनाई चाय

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने सरल स्वभाव और ज़मीन से जुड़े अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. वे अकसर बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के जनता के बीच पहुँचकर उनका हालचाल लेते हैं. इसी क्रम में गुरुवार सुबह वह नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले और स्थानीय लोगों से मुलाकात की.

CM धामी नैनीताल में की मॉर्निंग वॉ

सुबह-सुबह सीएम धामी नैना देवी मंदिर तक पैदल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. नैना देवी मंदिर में उन्होंने ‘मानस खंड माला मिशन’ के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण और रखरखाव कार्यों का निरीक्षण किया.

मल्लीताल खारी बाजार में म्यूरल आर्ट को सराहा

सीएम धामी जब मल्लीताल खारी बाजार से गुजरे, तो उनकी नजर दीवारों पर बन रही म्यूरल आर्ट पर पड़ी. यह कला उत्तराखंड की पारंपरिक झलक को दर्शा रही है. मुख्यमंत्री ने कलाकारों के काम की खुलकर सराहना की और इसे सराहनीय प्रयास बताया.

चाय की दुकान पर रुके, खुद बनाई चाय

मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री एक चाय की दुकान पर भी रुके. वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने खुद चाय बनाई, जिसे लोग काफी उत्साह के साथ देखते रहे. स्थानीय लोगों ने सीएम धामी की इस सादगी की जमकर तारीफ की.

सीएम धामी द्वारा ऐसे अनौपचारिक और औचक दौरे करना नई बात नहीं है. हाल ही में वह देहरादून में सचिवालय के सामने बने बस स्टैंड पर पहुंचे थे. वहां की गंदगी देखकर उन्होंने खुद झाड़ू उठाई और सफाई शुरू कर दी. इससे पहले भी वह बस में सफर कर रही यूपी की एक महिला से बातचीत कर चर्चा में आए थे. महिला ने बाद में उन्हें भावुक पत्र भी लिखा था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें