Advertisement

CM धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में जताया दुख, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच के निर्देश दिए.

23 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:57 AM )
CM धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में जताया दुख, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में दुख जताया. उन्होंने जितेंद्र कुमार के परिजनों से फोन पर बातचीत कर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं. उन्होंने कहा कि कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. 

जितेंद्र की आत्महत्या पर सीएम धामी ने जताया दुख

पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने शुक्रवार को मृतक जितेंद्र कुमार के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मामले में अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया. इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी परिजनों से फोन पर बातचीत कर गहरा दुःख व्यक्त किया और शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

सीएम धामी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच के निर्देश दिए.

जितेंद्र कुमार ने गोली मारकर की आत्महत्या

बता दें कि पौड़ी कोतवाली क्षेत्र के तलसारी गांव में 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कुछ व्यक्तियों पर रुपए ठगने का आरोप लगाया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी हिमांशु चमोली को किया गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि जनपद पौड़ी के तलसारी में युवक की मृत्यु के मामले में पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिए गए अभियुक्त हिमांशु चमोली को, मृतक द्वारा लगाए आरोपों की पुष्टि व साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें