CM Dhami हुए चारधाम यात्रा को लेकर सख़्त, दर्शन को लेकर स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने के दिए आदेश !
30 April को चारधाम की यात्रा शुरू होने वाली है। इसे लेकर धामी सरकार काफ़ी सख़्त नज़र आ रही है। इसी कड़ी में सचिवालय में बैठक कर सीएम धामी ने पुलिस-प्रशासन को कड़े निर्देश दिए है। देखिए ये रिपोर्ट
Follow Us:
चारधाम की यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। इस यात्रा को लेकर सीएम धामी काफ़ी ज़्यादा सख़्त और सजग नज़र आ रहें है। धामी सरकार इस यात्रा को ध्यान में रखते हुए कई महीने पहले से कार्य कर रही है। अब चाहे उसके लिए रेजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया हो या फिर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के देने वाली सुख सुविधा का कार्य हो। इसी कड़ी में सीएम धामी ने चारधाम को लेकर एक और निर्देश दिया है। उन्होंने चारधाम के लिए सभी प्रमुख वैकल्पिक मार्गों को भी यात्रा शुरू होने से पहले चाकचौबंद करने का निर्देश दिया है।
चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी का निर्देश ?
यातायात प्रबंधन को बेहतर करें। स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाया जाए। सुरक्षित, सुगम व व्यवस्थित यात्रा की व्यवस्था। होटल, धर्मशाला, होमस्टे और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएँ। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं । ट्रैफिक वाले क्षेत्रों की रियल टाइम निगरानी हो।
चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार अग्रसर है। लगातार सीएम धामी अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कड़ा निर्देश दे रहें है। सीएम धामी ने कहा है कि यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन की चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस को बेहतर प्लान के साथ कार्य करने की जरूरत है। इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि यात्रा प्रबंधन में पिछले साल जो समस्याएं आई थीं, उनकी पुनरावृत्ति न हो। चूँकि चारधाम के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने वाली है तो ऐसे में सीएम धामी ने साफ़ सीधे शब्दों में कह दिया है कि चारधामों में भीड़ प्रबंधन व दर्शन के लिए स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाया जाए। इसके अलावा सुरक्षित, सुगम व व्यवस्थित यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाओं को एक सप्ताह पहले पूरा कर लें। यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ का आकलन करने के बाद सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों व यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। समीक्षा के बाद सीएम धामी ने कहा कि यात्रा मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था ऐसे स्थानों पर की जाए, जहां पर होटल, धर्मशाला, होमस्टे और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। यात्रा मार्गों में संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ट्रैफिक वाले क्षेत्रों की रियल टाइम निगरानी हो।
प्रशासनिक कार्यों के साथ साथ पुलिसिंग व्यवस्था पर भी सीएम धामी ने ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन की चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस को बेहतर प्लान के साथ कार्य करने की जरूरत है। इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि यात्रा प्रबंधन में पिछले साल जो समस्याएं आई थीं, उनकी पुनरावृत्ति न हो। जाम की स्थिति वाले स्थानों की रियल टाइम जानकारी सोशल मीडिया पर और अन्य माध्यमों से साझा करें। ऐसी व्यवस्था हो जिससे श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों की जानकारी गूगल मैप के माध्यम से मिल सके। सीएम धामी ने श्रद्धालुओं की यात्रा संचालन पर ज़ोर देते हुए कहा कि सभी हितधारकों के साथ निरंतर समन्वय बना कर सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के वैकल्पिक मार्गों को भी सुदृढ़ करें। यात्रा मार्गों पर अस्थाई पार्किंग विकसित करने के लिए भुगतान के आधार पर स्थानीय लोगों से भी संपर्क करें।
कुल मिलाकर यात्रा को लेकर तमाम तरह के निर्देश दिए जा चुके है, ताकी किसी भी परिस्थिति में पुलिस-प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम यात्रा पर ध्यान दे सके। बता दें कि 20 मार्च से शुरू हुए हिमालय की पवित्र चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। सिर्फ़ पाँच दिनों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आँकड़ा 8 लाख के पार जा चुका था। चारधाम के लिए यात्रा करने को लेकर श्रद्धालुओं में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए एक गुड न्यूज़ ये भी है कि इस साल यात्रा 10 दिन ज़्यादा चलेगी। सरकार का विषेश फ़ोकस सड़क, बिजली, पानी स्वास्थ्य पर है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर श्रद्धालु के लिए जारी किए गए है इसपर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता हैं। बता दें कि 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा आरंभ होगी। 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें