Advertisement

‘2008 में ऑपरेशन सिंदूर होता तो…’ मुंबई हमले की बरसी पर बोले CM फडणवीस, पाकिस्तान को चेताया

CM फडणवीस ने कहा, पड़ोसी देश सीधी जंग में भाारत को हरा नहीं सकता, इसलिए वह आतंकी हमले करवा रहा है. इसलिए पहलगाम में आतंकी हमला और दिल्ली में हालिया ब्लास्ट करवाया गया.

23 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:45 AM )
‘2008 में ऑपरेशन सिंदूर होता तो…’ मुंबई हमले की बरसी पर बोले CM फडणवीस, पाकिस्तान को चेताया

पाकिस्तान को पता है कि वह खुले युद्ध में भारत को हरा नहीं सकता, इसलिए पहलगाम में आतंकी हमला और दिल्ली में हालिया विस्फोट करवाया गया. ये बातें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाकों में पाकिस्तान का हाथ माना. 

CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुंबई हमले की 17वीं बरसी पर गेटवे ऑफ इंडिया पर हुए कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान में आतंकी स्ट्रक्टर और दिल्ली मे हुए ब्लास्ट पर बात की. CM फडणवीस ने कहा, पड़ोसी देश सीधी जंग में भाारत को हरा नहीं सकता, इसलिए वह आतंकी हमले करवा रहा है. इसलिए पहलगाम में आतंकी हमला और दिल्ली में हालिया ब्लास्ट करवाया गया. 

मुंबई को दहलाने की थी साजिश- फडणवीस 

CM फडणवीस ने दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों के व्हाइट कॉलर मॉड्यूल का हाथ माना. उन्होंने इस केस की जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों की तारीफ की. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, दिल्ली में व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया, जिसमें 3 हजार किलो विस्फोटक बरामद किया गया. उन्होंने दावा किया कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल मुंबई और देश के बाकी शहरों में आतंकी हमलों के लिए किया जाना था, मुंबई भी उनके निशाने पर था. उनकी (आतंकियों)  मंशा देश के हर कोने में बम धमाके करने की थी. 

आतंकी गुट में अंदरूनी टकराव... दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, ISIS बनाम अलकायदा की लड़ाई सामने आई

CM फडणवीस ने कहा, मुझे खुशी है कि आज हमारे पास एक बदला हुआ भारत है. भारत ने इन चीजों को पहले ही भांप लिया और ऑपरेशन किए. जब हमारी भारतीय एजेंसियों को इसकी भनक लगी और उन पर सीधा हमला किया, तो उन्होंने दिल्ली में विस्फोट करके अपनी मौजूदगी दिखाई. 

मुंबई हमलों के बाद होता ऑपरेशन सिंदूर… 

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की धमक आज भी सुनाई देती है. ये ही वजह है कि पाकिस्तान अभी तक बौखलाया हुआ है. CM फडणवीस ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करके एक तरफ सेना की तारीफ की तो दूसरी ओर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अगर भारत ने 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई की होती, तो देश को निशाना बनाने का कोई भी दोबारा दुस्साहस नहीं कर पाता. CM फडणवीस ने बिना नाम लिए तत्कालीन UPA सरकार पर निशाना साधा. 

CM फडणवीस ने कहा, अगर हमने यह बात समझ ली होती और उस समय ऑपरेशन सिंदूर चलाने का साहस किया होता, तो कोई भी हम पर दोबारा हमला करने का दुस्साहस नहीं करता. उन्होंने पाकिस्तान को आतंक का ढांचा करार दिया. 26 नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए थे. 

CM फडणवीस ने कहा, 17 साल बीत चुके हैं, लेकिन हमारे दिलों में अभी भी दर्द है. हम यहां शहीदों और वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हुए हैं. उन्होंने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा, याद रखें कि आतंक का खतरा अभी भी बना हुआ है और हमें सतर्क रहने की जरूरत है. हमें अपने देश की आंख और कान बनना होगा. अगर हम एकजुट हैं तो हम सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा, यह सिर्फ ताज और ट्राइडेंट होटलों पर हमला नहीं था, मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है और इस शहर पर हमला देश की संप्रभुता पर हमला है. 

सेना प्रमुख ने पाक को चेताया था 

यह भी पढ़ें

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी पाकिस्तान को चेताया था. उन्होंने पाक को भारत के साथ सीधी जंग के लायक नहीं माना. उपेंद्र द्विवेदी ने भी CM फडणवीस की बात को दोहराते हुए कहा था, पाकिस्तान अब जान चुका है कि वह भारत को सीधे युद्ध में नहीं हरा सकता, इसलिए वह प्रॉक्सी वॉर के जरिए भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन मुझे खुशी है कि आज भारत बदल चुका है. भारत ने इन सारी गतिविधियों को पहले ही भांप लिया और समय रहते ऑपरेशन चलाए. उनकी नीयत भारत के हर कोने में बम धमाके की थी. सेना प्रमुख ने भी मुंबई में धमाके की साजिश की ओर इशारा किया था. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें