उत्तराखंड: थराली में बादल फटने से तबाही, एसडीएम आवास समेत कई घरों में घुसा मलबा
बादल फटने से एसडीएम थराली के आवास की दीवार टूट गई और तहसील परिसर में भी मलबा भर गया. कई वाहन मलबे में दब गए. थराली बाजार के पास 20 से 40 मीटर के दायरे में कई दुकानें बह गई हैं.
Follow Us:
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली कस्बे में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई. रात करीब एक बजे हुई इस प्राकृतिक आपदा में तेज बारिश के साथ आए मलबे ने एसडीएम आवास, तहसील परिसर और आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. सागवाड़ा गांव में एक युवती के मलबे में दबे होने की सूचना है, जिसकी तलाश जारी है.
पुलिस और प्रशासन राहत कार्य में जुटा
तहसील मुख्यालय थराली बाज़ार के अलावा केदारबगढ़, राडिबगढ़ और चेपड़ों क्षेत्र में भी व्यापक नुकसान की खबर है. मलबे में कई वाहन दब गए हैं और कई दुकानों को भी क्षति पहुंची है. राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है.
एसडीएम आवास की दीवार गिरी
बादल फटने से एसडीएम थराली के आवास की दीवार टूट गई और तहसील परिसर में भी मलबा भर गया. कई वाहन मलबे में दब गए. थराली बाजार के पास 20 से 40 मीटर के दायरे में कई दुकानें बह गई हैं.
स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार के लिए अवकाश घोषित कर दिया है.
तीन स्थानों पर फटे बादल
थराली ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने बताया कि क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत के आवास के पास भी 10 से 12 फीट तक मलबा भर गया है.
प्रशासन सतर्क, बचाव कार्य जारी
एसडीएम आवास की दीवार भी टूटी है। थराली बाजार से 20 से 40 मीटर पहले काफी दुकानें बह गई हैं. जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement