छत्तीसगढ़ CM साय का बेमेतरा दौरा, बिहार में एनडीए की जीत को बताया ऐतिहासिक
मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने शानदार और अकल्पनीय परिणाम देते हुए वर्षों पुरानी लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस गठबंधन की सरकार को नकार दिया है.
Follow Us:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को बेमेतरा जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे, जहां वे भव्य सृष्टि उद्योग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बिहार चुनाव को एनडीए के लिए ऐतिहासिक जीत बताया.
बांस हमारे दैनिक जीवन, खेती-किसानी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार है। दैनिक उपयोग की वस्तुओं से लेकर खेती में काम आने वाले उपकरणों तक बांस हर रूप में उपयोगी है। आज यही बांस किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न बनाने का बड़ा साधन बन रहा है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 14, 2025
आज बेमेतरा में… pic.twitter.com/uo59qT8o62
एनडीए की ऐतिहासिक जीत बोले सीएम साय
मुख्यमंत्री साय ने बांस से बनने वाले विविध उत्पादों, उनके निर्माण की तकनीक और उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन भी किया. इसके बाद वे सम्मेलन के मुख्य मंच पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल माध्यम से की. मुख्यमंत्री साय ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गांव की पावन भूमि पर आयोजित यह बांस तीर्थ संकल्पना सम्मेलन अत्यंत प्रेरणादायी है.
सीएम साय ने लालू और कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने शानदार और अकल्पनीय परिणाम देते हुए वर्षों पुरानी लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस गठबंधन की सरकार को नकार दिया है.
उन्होंने कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों, सुशासन तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः विश्वास जताया है. बिहार की जनता एवं सभी विजयी एनडीए विधायकों को हार्दिक बधाई देता हूं.
बिहार विधानसभा चुनाव और नुआपाड़ा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी जब कार्यकर्ताओं की आंखों में दिखती है, तो यह हमारे संकल्प को और मजबूत करती है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 14, 2025
यह जीत केवल चुनाव परिणाम नहीं, बल्कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में… pic.twitter.com/H3k1EOAtOb
"कैबिनेट मीटिंग के बाद जनता से मिलना सौभाग्य"
मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट की लंबी बैठक के तुरंत बाद जनता के बीच आना उनके लिए सौभाग्य है. बांस ग्रामीण जीवन, घर, खेत, पशुपालन और दैनिक जरूरतों से गहराई से जुड़ा है और अब यह आर्थिक समृद्धि का महत्वपूर्ण स्रोत बन रहा है.
उन्होंने महाराष्ट्र के कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष द्वारा प्रति हेक्टेयर 7 लाख प्रोत्साहन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी लगभग 15 लाख एकड़ प्राकृतिक वन क्षेत्रों में बांस उपलब्ध है तथा 25,000 एकड़ में अतिरिक्त रोपण किया गया है. वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने बांस को वन अधिनियम में ‘घास’ की श्रेणी में शामिल करने के निर्णय को उन्होंने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे किसानों को कटाई और विपणन में स्वतंत्रता मिली है.
जनहित के पांच बड़े फैसले...
किसानों के लिए उपार्जन व्यवस्था का विस्तार, आवास योजनाओं में अहम सुधार, विभागीय कामकाज में सुगमता, धान खरीदी के लिए मजबूत वित्तीय आधार और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के दीर्घकालीन विकास को मंज़ूरी... आज मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण… pic.twitter.com/GEF1IogdNp— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 14, 2025यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बांस आधारित उद्योगों के विस्तार, रोजगार सृजन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें