आखिरी सांसें ले रहा नक्सलवाद…! दो दिन में 258 नक्सलियों का सरेंडर, अमित शाह की बड़ी चेतावनी

अमित शाह ने यह भी बताया कि एक समय आतंक का गढ़ रहे छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को आज नक्सली हिंसा से पूरी तरह मुक्त घोषित कर दिया गया है

Author
17 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:52 PM )
आखिरी सांसें ले रहा नक्सलवाद…! दो दिन में 258 नक्सलियों का सरेंडर, अमित शाह की बड़ी चेतावनी

छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. यहां दो दिन में करीब 258 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की पीठ थपथपाते हुए इसे ऐतिहासिक कामयाबी करार दिया. साथ ही साथ नक्सलवाद के रास्ते पर चल रहे लोगों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है. 

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया, पिछले दो दिनों में कुल 258 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है. 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने हथियार डाले. जबकि इससे एक दिन पहले 15 अक्टूबर को 27 नक्सलियों ने हथियार डाले थे. 

आखिरी सांसें ले रहा नक्सलवाद- शाह

अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में मिली सफलता पर सुरक्षाबलों की तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जबकि बुधवार को 27 नक्सलियों ने हथियार डाले. वहीं महाराष्ट्र में भी 61 नक्सली हथियार त्याग कर मुख्यधारा में लौटे. पिछले दो दिनों में कुल 258 वामपंथी उग्रवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है. हिंसा छोड़कर भारत के संविधान में अपना विश्वास पुनर्स्थापित करने के इन सभी के निर्णय की सराहना करता हूं. PM मोदी के नेतृत्व में सरकार की निरंतर कोशिशों का ही यह नतीजा है कि नक्सलवाद आखिरी सांसें ले रहा है. 

अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर नक्सल मुक्त घोषित

अमित शाह ने यह भी बताया कि एक समय आतंक का गढ़ रहे छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को आज नक्सली हिंसा से पूरी तरह मुक्त घोषित कर दिया गया है. अब छिटपुट नक्सली केवल साउथ बस्तर में बचे हुए हैं, जिन्हें भी हमारे सुरक्षाबल जल्द ही खत्म कर देंगे. शाह ने कहा, जो आत्मसमर्पण करना चाहते हैं उनका स्वागत है, लेकिन जो लोग हथियार उठाए रहेंगे, उन्हें हमारी सुरक्षा बलों की कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. 

2025 में सबसे ज्यादा नक्सलियों ने किया सरेंडर

यह भी पढ़ें

साल 2025 नक्सलियों के सरेंडर के हिसाब से ऐतिहासिक साल रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने बताया, "जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ में BJP सरकार बनने के बाद 2100 नक्सलियों ने सरेंडर किया. जबकि 1785 को अरेस्ट किया गया. वहीं, 477 को न्यूट्रीलाइज किया गया है. शाह ने कहा, सरकार का टारगेट है 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना है. अमित शाह ने नक्सलवाद के रास्ते पर चल रहे लोगों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें