Advertisement

दिल्ली-NCR में बदलते मौसम ने ढाया कहर, जनजीवन हुआ प्रभावित, 7 लोगों की चली गई जान

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली. लोगों को भीषण और उमस वाली गर्मी से राहत तो जरूर मिली लेकिन आंधी-तूफान ने कई इलाकों में जनजीवन को भी प्रभावित किया है.

22 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:08 PM )
दिल्ली-NCR में बदलते मौसम ने ढाया कहर, जनजीवन हुआ प्रभावित, 7 लोगों की चली गई जान
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार की देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली. मौसम के बदलते ही गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिली लेकिन मुसीबत ज्यादा बड़ी सामने आ गई. इस दौरान आंधी तूफान और तेज बारिश ने दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में खूब तबाही मचाई. जगह-जगह बिजली के खंभे,बड़े- बड़े होर्डिंग सड़क पर गिरे और मेट्रो की धीमी पड़ी रफ्तार ने जनजीवन को खूब प्रभावित किया. एनसीआर में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इनमें से दिल्ली के दो, गाजियाबाद में तीन और नोएडा के दो व्यक्ति की जान तूफान की तबाही ने ली है.

राजधानी में बुधवार को दिनभर तेज चिल्लाती धूप रही और लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन शाम में अचानक मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिला, फिर अचानक तेज धूलभरी आंधी ने तूफान की रफ्तार पकड़ी. दिल्ली में जगह-जगह 72 से लेकर 79 किलोमीटर प्रति घंटे से हवा की रफ्तार दर्ज की गई. दिल्ली- एनसीआर में बदले मौसम के चलते तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस की गिरावट गर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि तापमान 37 से गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस हो गया है. 

तूफान शांत होते ही दिखाई दी तबाही

दिल्ली में जैसे ही आंधी-तूफान शांत हुआ वैसे ही जगह-जगह पेड़ टूटने से लेकर सड़को पर होर्डिंग्स गिरने की खबर मिली, कई जगहों पर बिजली के खंभे भी उखड़ गए. इन सबके के चलते दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कई घंटों तक ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली. वही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी घंटों तक प्रभावित रही. 

फ्लाइट्स भी हुईं प्रभावित

भयंकर तूफान और बारिश के चलते दिल्ली के एयरपोर्ट पर फ्लाइट के संचालन पर भी असर पड़ा. इस दौरान 11 विमान को जयपुर डाइवर्ट किया गया, जबकि 50 विमानों के उड़ान में देरी हुई. इसको लेकर बुधवार की देर रात एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है. जिसके मुताबिक खराब मौसम के कारण और भी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती है, एयरपोर्ट पर स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए जमीनी टीमें काम कर रही है. इसलिए यात्री एयरलाइन कंपनियों से संपर्क कर फ्लाइट की अपडेट जानकारी लेते रहे. मौसम को देखते हुए समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें यदि संभव हो तो वैकल्पिक यात्रा पर विचार करें. 

दिल्ली मेट्रो ने भी जारी किया बयान

दिल्ली में आंधी-तूफान के चलते मेट्रो के कई रूट भी प्रभावित हुए. इसके पीछे की वजह ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (OHE) का नुकसान होना है. इनमें रेड लाइन पर शहीद नगर मेट्रो, येलो लाइन पर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन और पिंक लाइन पर निजामुद्दीन स्टेशन शामिल है. डीएमआरसी ने कहा है कि कई हिस्सों में मैट्रो सेवाएं नियंत्रित रूप से चलाई जा रही है, हमारी टीम प्रभावित मेट्रो रूट पर (OHE) लाइन को बहाल करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में दिल्ली मेट्रो के ऐप से स्थिति को देखकर सफर पर निकले. 

किन जगहों पर हुईं मौत

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक बिजली के खंभा गिरने से इसकी चपेट में आकर एक दिव्यांग की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक पेड़ की चपेट में आने से 22 वर्षीय व्यक्ति अजहर की मौत हो गई. इसके अलावा गाजियाबाद में हापुड़ चुंगी से डसना की तरफ जा रहे बाइक सवार पर पेड़ टूट कर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ, अस्पताल ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय उस्मान के रूप में हुई. वहीं, खोड़ा थाना क्षेत्र में भी बीएमआर पब्लिक स्कूल की दूसरी मंजिल की दीवार गिरने से झुग्गी में रहने वाले 38 वर्षीय पानू देवी की मौके पर मौत हो गई. जो मूल रूप से बिहार के नालंदा की निवासी थी, हादसे में उनके 13 वर्षीय बेटे बबलू समेत परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए है. इसी तरह मसूरी थाना क्षेत्र के निदौरी गांव में बिजली कड़कने की दहशत से डरकर नाले में गिरने के चलते एक महिला की मौत हो गई. ऐसे ही नोएडा में आंधी तूफान की तबाही के चलते एनटीपीसी टाउनशिप में घूम रहे 45 वर्षीय रामकृष्ण के ऊपर पेड़ गिरने से उनकी मौत हो गई. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के मिगसन अल्टीमो सोसाइटी में एक बुजुर्ग महिला पर रेलिंग गिरने से उसका सर धड़ से अलग हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें