Advertisement

चाईबासा : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है.इलाके की तलाशी के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है.फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हुई है.जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कुछ समय से पुलिस का सघन अभियान जारी है.खासकर सारंडा और आसपास के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

13 Aug, 2025
( Updated: 13 Aug, 2025
06:59 PM )
चाईबासा : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
IANS

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सौता गांव के पास बुधवार सुबह पुलिस एवं सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी नक्सली मारा गया है.मौके से एक एसएलआर राइफल बरामद की गई है.

पुलिस के मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

झारखंड पुलिस के आईजी अभियान डॉ. माइकल राज ने बताया कि चाईबासा के गोइलकेरा इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी.टीम जैसे ही सौता के जंगल-पहाड़ी इलाके में पहुंची तो नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालकर जवाबी कार्रवाई की.करीब एक घंटे तक दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं.

इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है.इलाके की तलाशी के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है.फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हुई है.जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कुछ समय से पुलिस का सघन अभियान जारी है.खासकर सारंडा और आसपास के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी 

हाल के दिनों में पुलिस ने कई नक्सली बंकर ध्वस्त किए हैं और बड़ी संख्या में आईईडी व हथियार बरामद किए हैं.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान का मकसद क्षेत्र को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाना है.आईजी अभियान ने दावा किया कि सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है और जल्द ही इस इलाके में नक्सली गतिविधियों का पूरी तरह अंत हो जाएगा.

मुठभेड़ के बाद कुछ नक्सली भागने में हुए सफल 

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद कुछ नक्सली भागने में सफल हुए, जिनकी तलाश के लिए आसपास के इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें

झारखंड में इस वर्ष पुलिस के साथ मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में अब तक 23 नक्सली मारे जा चुके हैं.अप्रैल महीने में बोकारो जिले के लुगू पहाड़ी इलाके में एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक सहित आठ नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें