टिहरी में श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत, कई घायल, CM धामी ने जताया दुख

सीएम धामी ने आगे कहा कि हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और एसडीआरएफ द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है. साथ ही, गंभीर रूप से घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. इस संबंध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूं. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Author
24 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:18 AM )
टिहरी में श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत, कई घायल, CM धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. गुजरात के श्रद्धालुओं से भरी बस नरेंद्रनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने इस हादसे पर दुख जताया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

सीएम धामी ने आगे कहा कि हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और एसडीआरएफ द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है. साथ ही, गंभीर रूप से घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. इस संबंध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूं. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

स्थानीय नेताओं ने भी प्रकट किया शोक

हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने एक्स पर लिखा, "टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है. मां गंगा से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं."

उत्तराखण्ड के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दुख जताते हुए लिखा, "टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर स्थित कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का हृदय विदारक समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे

यह भी पढ़ें

जानकारी के अनुसार, बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे, जो गुजरात से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए हुए थे. हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें