Advertisement

स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किला की सुरक्षा में सेंध! दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार, की जा रही पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है. इन सभी की उम्र लगभग 20-25 साल है और ये दिल्ली में मज़दूरी करते हैं. पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज़ बरामद किए हैं. फिलहाल इनके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. फिलहाल, इनके मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Created By: केशव झा
05 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:53 PM )
स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किला की सुरक्षा में सेंध! दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार, की जा रही पूछताछ
Image: Red Fort (File Photo)

देश के स्वंतत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त के आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में दिल्ली में सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौंकन्ने हैं और इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी बीच दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक धरोहर लाल किला को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है.

5 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

रेड फोर्ट परिसर में जबरन और बिना इजाजत घुसने की कोशिश कर रहे पांच अवैध बांग्लादेशियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार ये सभी बांग्लादेशी अवैध प्रवासी हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये घटना सोमवार 4 अगस्त की है. हालांकि उस वक्त सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने समय रहते इन्हें पकड़ लिया और इन सभी को हिरासत में ले लिया. 

पुलिस कर रही है पूछताछ
दिल्ली पुलिस ने जिन अवैध 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है उन सबकी उम्र करीब 20-25 साल है और ये दिल्ली में मज़दूरी करते हैं. पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज़ बरामद किए हैं. हालांकि इनके पास से फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस द्वारा नियमित पूछताछ के साथ-साथ और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह लाल किला परिसर में क्यों घुस रहे थे और इनका क्या मकसद था. हैरानी की बात तो ये भी है कि ये घुसपैठिए अपनी पहचान छुपाने के लिए इतने चौंकन्ने होते हैं कि ये उस जगह नहीं जाते हैं जहां गहन सुरक्षा-जांच हो, पुलिस का पहरा हो या पुलिस वाले हमेशा तैनात रहते हों. फिर भी ये लाल किला परिसर में घुस रहे थे तो पुलिस वालों के कान तो खड़े होंगे ही. 

15 अगस्त से पहले हाई अलर्ट, लाल किला की सुरक्षा में चूक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. यहां हर साल प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं, इसी कारण अगस्त की शुरुआत से ही किले के चारों ओर सुरक्षा के कई घेरे बना दिए जाते हैं. ट्रांसपोर्ट वाहन की एंट्री पर सख्ती होती है, मेट्रो की टाइमिंग में भी बदलाव हो जाता है और ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया जाता है. हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाती है. सुरक्षा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाती और गलती साबित होते ही संबंधित अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. हाल ही में कुछ युवाओं ने जबरन लाल किले में घुसने की कोशिश की, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया.

डमी बम नहीं पकड़ सके जवान, लापरवाही के जिम्मेदार सुरक्षाकर्मियों पर गिरी गाज

यह भी पढ़ें

बांग्लादेशी नागरिकों की संदिग्ध घुसपैठ के साथ-साथ लाल किले की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही का मामला भी सामने आया है. एक सुरक्षा अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मी डमी बम का पता नहीं लगा पाए, जो एक बड़ी चूक मानी जा रही है. इस गंभीर लापरवाही पर संबंधित सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उन पर ड्यूटी में कोताही बरतने का आरोप है, और प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की ढील को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें