Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Bomb Threat: दिल्ली में शनिवार को कई स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय सीनियर सेकंडरी स्कूल और डीपीएस द्वारका शामिल हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली करवा दिया है.
Follow Us:
दिल्ली में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई महीनों से यह सिलसिला जारी है. इसी बीच, शनिवार को दिल्ली के कई स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली कराया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद हड़कंप मच गया. जिन स्कूलों के लिए धमकी दी गई है उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं. पुलिस और बम स्क्वॉड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और जांच में जुट गई है. पुलिस ने सावधानी के तौर पर पूरे स्कूल को खाली करवा लिया है.
पहले भी मिली है इस तरह की धमकी
दिल्ली में स्कूलों को धमकी देने का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले महीने भी सर्वोदय विद्यालय, मालवीय नगर और आंध्रा स्कूल, प्रसाद नगर को इसी तरह धमकी भरे फोन कॉल आए थे. उस समय भी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली कराया था और जांच शुरू की थी. ये धमकियां सिर्फ स्कूल ही नहीं बल्कि दिल्ली हाईकोर्ट को भी इस महीने 12 तारीख को धमकी भरा ईमेल मिला था. धमकी में दावा किया गया था कि कोर्ट परिसर में तीन बम लगाए गए हैं और दोपहर बाद जज चैंबर में धमाका होगा. ईमेल में जुमे की नमाज और राजनीतिक साजिश का भी जिक्र था, जिसमें पाकिस्तान की आईएसआई और कुछ राजनीतिक परिवारों को निशाना बनाने की योजना बताई गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और हाईकोर्ट परिसर खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू किया. हालांकि अब तक कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है.
#WATCH दिल्ली के कई स्कूलों को आज बम की धमकी भरे कॉल मिले। इनमें DPS द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल थे। बम निरोधक दस्तों के साथ पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंच गईं। एहतियात के तौर पर छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और परिसर की… pic.twitter.com/ER4QhcK1ZX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025
पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं. उन्होंने साफ कहा है कि किसी भी धमकी को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. हर धमकी की जांच पूरी तरह की जा रही है. इसमें आईपी एड्रेस ट्रैकिंग, फोन कॉल की लोकेशन ट्रेसिंग और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है. पुलिस का उद्देश्य है कि धमकी देने वाले की पहचान कर उसे कानून के तहत सजा दिलाई जाए और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.जानकारों का मानना है कि भले ही अधिकांश धमकियां झूठी साबित हों, लेकिन उनका असर स्कूलों और न्यायालय परिसर में डर और असुरक्षा पैदा करता है. इसके चलते प्रशासन और पुलिस की सतर्कता और बढ़ गई है. राजधानी में सुरक्षा की ये कड़ी लगातार मजबूत की जा रही है ताकि आम जनता और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
यह भी पढ़ें
बताते चकें कि बार-बार बम की धमकी की यह घटना राजधानी में सुरक्षा की चुनौतियों को एक बार फिर सामने ला रही है. बच्चों, शिक्षकों और आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं. ऐसे में सभी को सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत अधिकारियों तक पहुँचाने की जरूरत है, ताकि दिल्ली को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाया जा सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें