Advertisement

जयपुर में फिर बम धमाकों की धमकी, मुख्यमंत्री कार्यालय और एयरपोर्ट निशाने पर

जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है.यरपोर्ट प्रशासन की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर आए धमकी भरे ईमेल में लिखा है कि एक से दो घंटे में सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा.

26 Jul, 2025
( Updated: 26 Jul, 2025
04:21 PM )
जयपुर में फिर बम धमाकों की धमकी, मुख्यमंत्री कार्यालय और एयरपोर्ट निशाने पर

गुलाबी नगरी जयपुर एक बार फिर बम धमाकों की धमकियों से दहल उठा है. पिछले दो महीनों में एक दर्जन से अधिक बार शहर को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिल चुकी हैं और अब यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मुख्यमंत्री कार्यालय और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा है.

जयपुर में फिर बम धमाकों की धमकी

मुख्यमंत्री कार्यालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा गया था कि एक से दो घंटे में मुख्यमंत्री कार्यालय और एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. इस मेल के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) और बम निरोधक दस्ते (BDS) की टीमें तुरंत हरकत में आईं और मुख्यमंत्री निवास (सिविल लाइंस) और सचिवालय स्थित कार्यालय की गहन तलाशी ली गई.

पुलिस जांच में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

करीब दो घंटे चली इस तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात की निगरानी की.

इसी तरह का एक और धमकी भरा ईमेल जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी मिला. जैसे ही मेल की जानकारी एयरपोर्ट प्रशासन को मिली, वहां भी बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. फिलहाल वहां भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

हाल ही में स्कूल को मिली थी धमकी

यह पहली बार नहीं है जब जयपुर में इस तरह की धमकियाँ मिली हों. 21 जुलाई को विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल स्टाफ ने तुरंत सभी छात्राओं को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया और परिजनों को सूचना दी. पुलिस और एटीएस ने स्कूल परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

ऑपरेशन सिंदूर के समय भी मिल चुकी हैं धमकियाँ

जयपुर मेट्रो, एसएमएस स्टेडियम और अन्य सार्वजनिक स्थलों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी बम धमाकों की धमकियाँ मिल चुकी हैं. हर बार धमकी मिलने पर सुरक्षा एजेंसियाँ सक्रिय होती हैं, हालांकि अब तक ये सभी धमकियाँ झूठी साबित हुई हैं.

यह भी पढ़ें

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे किसी भी सूचना को हल्के में नहीं लेते और हर धमकी की गहनता से जाँच की जाती है. बार-बार मिल रही इन धमकियों के पीछे किसका हाथ है, इसकी जाँच की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
2026 के अंत तक PM मोदी के साथ घटेंगी अचंभित करने वाली बातें? जानें Dr Y Rakhi की भविष्यवाणी
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें