Advertisement

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की चौथी बार जीत, सौरभ जोशी बने मेयर, सुमन शर्मा बनीं डिप्टी मेयर

BJP ने चौथी बार चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीतकर मेयर का पद अपने पास बरकरार रखा है. पार्षद सौरभ जोशी बने मेयर बन गए हैं, वहीं सुमन शर्मा डिप्टी मेयर बनी हैं.

BJP Win Chandigarh Mayor Election

BJP ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर का पद बरकरार रखा, जिसमें उसके पार्षद सौरभ जोशी 36 सदस्यों वाले सदन में 18 वोट पाकर तीन-तरफा मुकाबले में चुने गए. वह इस कार्यकाल के आखिरी मेयर हैं, क्योंकि निगम का पांच साल का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है. भाजपा पार्षद सुमन शर्मा डिप्टी मेयर चुनी गईं, जबकि पार्टी के जसमनप्रीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर चुने गए, दोनों को 18-18 वोट मिले थे.

भाजपा चौथी बार यह पद जीतने में कामयाब रही. हालांकि, आप के योगेश ढींगरा को 11 वोट मिले और कांग्रेस उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गब्बी को सात वोट मिले. पहले, इंडी गठबंधन के पार्टनर, कांग्रेस पार्टी और आप मिलकर चुनाव लड़ रहे थे. इस बार, दोनों अलग हो गए और मेयर का चुनाव अलग-अलग लड़ा. 2024 के मेयर चुनावों से पहले आप और कांग्रेस ने चंडीगढ़ में हाथ मिलाया था. इस गठबंधन से दोनों पार्टियों को 2024 में मेयर और लोकसभा सीटें जीतने में मदद मिली, लेकिन वे 2025 के मेयर चुनाव में भाजपा से हार गए.

 

यहां कोई दलबदल विरोधी कानून नहीं है, 35 सदस्यों वाले सदन में भाजपा के 18 पार्षद हैं, जबकि आप के 11 और कांग्रेस के 6 पार्षद हैं. साफ बहुमत न होने के बावजूद, भाजपा ने पिछले चार सालों में मेयर का चुनाव तीन बार जीता है, जिसका मुख्य कारण क्रॉस-वोटिंग और सदस्यों का पाला बदलना रहा है. पिछले महीने दो आप पार्षदों पूनम और सुमन शर्मा के भाजपा में शामिल होने से सदन में भाजपा की संख्या 18 हो गई थी.

पिछले चुनावों के उलट, इस बार मेयर का चुनाव हाथ उठाकर हुआ. पहले, चुनाव गुप्त मतदान से होते थे जिसमें क्रॉस-वोटिंग होती थी और वे काफी कांटे के होते थे. हाथ उठाकर चुनाव करवाना चंडीगढ़ नगर निगम (कार्यप्रणाली और कामकाज) विनियम, 1996 के नियम 6 में एक संशोधन के कारण जरूरी हो गया था, जिसे पिछले साल जुलाई में चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने क्रॉस-वोटिंग और बैलेट पेपर में हेरफेर को रोकने के लिए मंजूरी दी थी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जीत के लिए पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा ऐतिहासिक ‘क्लीन स्वीप’ के साथ शानदार जीत पर सभी कार्यकर्ता साथियों को हार्दिक बधाई. मेयर पद पर सौरभ जोशी, सीनियर डिप्टी मेयर पद पर जसमनप्रीत सिंह और डिप्टी मेयर पद पर सुमन देवी की विजय ने पार्टी की संगठित ताकत, सक्षम नेतृत्व और जनता के विश्वास को पुनः स्थापित किया है."

उन्होंने आगे लिखा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और प्रेरणादायक नेतृत्व तथा भारतीय जनता पार्टी के निरंतर उत्कृष्ट जनसेवा और सुशासन के प्रदर्शन का सशक्त उदाहरण है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →