Advertisement

लालू यादव के बयान पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया, ये बयान समाजवाद नही 'पुत्र मोह का परिणाम'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के प्रमुख लालू यादव द्वारा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाने का आह्वान किए जाने के बाद सियासी पारा और हाई हो गया है। लालू यादव के इस बयान पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

25 Mar, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
12:47 AM )
लालू यादव के बयान पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया, ये बयान समाजवाद नही 'पुत्र मोह का परिणाम'
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज है। राज्य में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी दल पूरी तरह से दल चुनावी मोड में आ गए है, नेताओं की एक-दूसरे के प्रति तीखी बयानबाज़ी देखने को मिल रही है। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के प्रमुख लालू यादव द्वारा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाने का आह्वान किए जाने के बाद सियासी पारा और हाई हो गया है। लालू यादव के इस बयान पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

लालू का बयान गलत 

दरअसल, विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को कड़ी चुनौती देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर उनके पिता लालू यादव ने मोतिहारी में मीडिया से बात करते हुए इस बात का दावा किया कि कोई  माई का लाल तेजस्वी यादव को सरकार बनाने से रोक नहीं सकता। इस पर बीजेपी के बिहार इकाई के अध्यक्ष  दिलीप जायसवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि यह बयान एक पिता के पुत्र मोह का परिणाम है। यह बिल्कुल गलत है कि एक पिता अपने बेटे के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। यह जनता के बीच गलत संदेश देता है। एक नेता जो समाजवाद का दावा करता है, उसे इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। 

समाजवाद का हो रहा अपमान 

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर राजद की सरकार बनने का सपना पूरा होता है, तो यादव समाज में कोई दूसरा नेता मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता? दिलीप जायसवाल ने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि समाजवाद का कोई वास्तविक अर्थ है तो उसे सिर्फ अपने बेटे तक सीमित नहीं करना चाहिए। यह समाजवाद नहीं, बल्कि पुत्र मोह है। यह समाजवाद का अपमान है।

बताते चलें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को मोतिहारी के कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज यादव के पैतृक गांव कोटवा प्रखंड के जमुनियां में कॉमरेड यमुना यादव की पहली पुण्यतिथि पर एक जनसभा को संबोधित किया। इसी दौरान लालू यादव ने कहा था कि कल्याणपुर से मनोज यादव को फिर से जिताना है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाना है। लालू यादव ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कोई माई का लाल सरकार बनने से नहीं रोक सकता है।इससे पहले नालंदा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भी लालू यादव ने कहा था कि था कि हम लोग जो बोलते हैं, करते हैं। हर हाल में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें