Advertisement

बंगाल में बीजेपी सांसद-विधायक पर भीड़ का जानलेवा हमला, खून से लथपथ हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी सांसद और विधायकों के प्रतिनिधिमंडल पर जानलेवा हमला हुआ है. कहा जा रहा है कि नागराकाटा पहुंचे बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया. खून से लथपथ, घायल अवस्था में दोनों नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले ने स्थिति को तनावपूर्ण कर दिया है.

Created By: केशव झा
06 Oct, 2025
( Updated: 06 Oct, 2025
09:14 PM )
बंगाल में बीजेपी सांसद-विधायक पर भीड़ का जानलेवा हमला, खून से लथपथ हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
BJP MP Attacked in West Bengal (Screengrab)

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर जानलेवा हमले की खबर सामने आ रही है. ग्रामीणों के इस हमले में मालदा उत्तर से सांसद खगेन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि खून से लथपथ मुर्मू को घायल अवस्था में ले जाया जा रहा है. उन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं इस पूरे मामले को बीजेपी ने TMC की साजिश करार दिया है.

बाढ़ और राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे सांसद और विधायक

घटना स्थल से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक भारी बारिश और बाढ़ के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जलपाईगुड़ी के नागराकाटा पहुंचा था. इसी बीच, कुछ लोगों ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर हमला किया. वाहनों में तोड़फोड़ की गई. तस्वीरों में सांसद खगेन मुर्मू को खून से लहूलहान देखा गया, जबकि उनकी गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे. सुरक्षाकर्मी उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाते हुए नजर आए.

कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों द्वारा की गई पत्थरबाजी में सांसद खगेन मुर्मू के सिर में गंभीर चोटें आईं और विधायक शंकर घोष के मुंह पर चोटें आई हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया है.

बीजेपी सांसद-विधायक पर हुए हमले के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष (बीजेपी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर लगाया है. जबकि स्थानीय लोगों के बारे में कहा जा रहा है कि आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य पहुंचने में देरी से वो नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी को घेरा

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि इस घटना के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों का हाथ है. उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की.

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "उत्तरी मालदा से दो बार सांसद रहे और सम्मानित आदिवासी नेता, भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर टीएमसी के लोगों ने उस समय हमला किया, जब वे जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में बारिश और बाढ़ के बाद राहत व बचाव कार्यों में मदद करने जा रहे थे."

उन्होंने बाढ़ को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "ममता बनर्जी अपने कोलकाता कार्निवल में नाच रही थीं, जबकि टीएमसी और राज्य प्रशासन गायब था." उन्होंने आगे लिखा, "जो वास्तव में लोगों की मदद कर रहे थे, भाजपा नेता और कार्यकर्ता, उन पर राहत कार्य करने के लिए हमला किया जा रहा है. यह टीएमसी का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है और दया को दंडित किया जाता है."

'विशेष समुदाय' से जुड़े अपने गुंडों को उकसाया गया: सुवेंदु अधिकारी

इसके अलावा पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, "ममता बनर्जी पूरी तरह डरी हुई हैं. उन्हें एहसास हुआ है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने उनके 'सेलिब्रिटीज के साथ कार्निवल में नाचने' के अमानवीय कृत्य को उस समय नफरत की नजर से देखा, जब उत्तर बंगाल बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और हजारों लोग बेघर हो गए. इसके विपरीत, बंगाल भाजपा के विधायक और सांसद प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर अपना योगदान दे रहे थे."

सुवेंदु अधिकारी ने आगे लिखा, "अब उन्होंने पैनिक बटन दबा दिया है और 'विशेष समुदाय' से जुड़े अपने गुंडों को उकसाया है कि वे भाजपा सांसदों और विधायकों पर हमला करें ताकि उन्हें राहत कार्य में शामिल होने से रोका जा सके."

अपनी पोस्ट में सुवेंदु ने कहा, "सांसद खगेन मुर्मू पर नागराकाटा में उस समय क्रूर हमला किया गया और वे खून से लथपथ हो गए, जब वे भाजपा बंगाल अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे. विधायक शंकर घोष के वाहन पर भी पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया." उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता पर निशाना साधते हुए कहा, "ममता बनर्जी, आप भाजपा को डरा नहीं सकतीं."

यह भी पढ़ें

आपको बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश और बाढ़ के कारण उत्तरी बंगाल के इलाकों में कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद से नागराकाटा समेत कई इलाकों में राहत और बचाव कार्य के दौरान स्थिति कई बार तनावपूर्ण हो गई.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें