BJP विधायक करनैल सिंह ने उठाई शकूरबस्ती का नाम 'श्री रामपुरम' रखने की मांग, समर्थन में आए स्थानीय लोग
शकूरबस्ती के अलावा दिल्ली में नजफगढ़ और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग भी उठ चुकी है. भाजपा विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों के नाम बदलने का अनुरोध किया था. नजफगढ़ को 'नाहरगढ़' और मुस्तफाबाद का नाम बदलकर 'शिव विहार' करने का अनुरोध किया गया था.

Follow Us:
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद कुछ जगहों के नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ा है. इसी क्रम में शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलने की मांग तेज है. शकूरबस्ती के विधायक करनैल सिंह खुद अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम 'श्री रामपुरम' करने का प्रस्ताव दे चुके हैं. फिलहाल भाजपा विधायक को स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है.
शकूरबस्ती के लोगों ने किया विधायक का समर्थन
करनैल सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में आरडब्ल्यूए से समर्थन के लिए अभियान चला रहे हैं. शकूरबस्ती के स्थानीय निवासियों ने विधायक करनैल सिंह की पहल का खुलकर समर्थन किया है. क्षेत्रवासियों ने एक पत्र के जरिए विधायक को धन्यवाद देते हुए इस नाम परिवर्तन को सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
शकूरबस्ती का नाम 'श्री रामपुरम' रखने की मांग
उन्होंने लिखा, "आपके विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती के निवासी पत्र के माध्यम से आपकी उस सराहनीय पहल का पूर्ण समर्थन करते हैं, जिसमें आपने शकूरबस्ती से बदलकर 'श्री रामपुरम' रखने का प्रस्ताव किया."
निवासियों ने पत्र में लिखा, "श्री रामपुरम नाम न सिर्फ सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे क्षेत्र की गरिमा और विकासशील छवि को भी बेहतर रूप से दर्शाता है. वर्तमान नाम 'शकूरबस्ती' आधुनिक पहचान से मेल नहीं खाता और उसमें सुधार समय की जरूरत है."
निवासियों ने विधायक करनैल सिंह से आग्रह किया है कि इस प्रस्ताव को दिल्ली सरकार, संबंधित विभागों और भारत सरकार तक पहुंचाया जाए, ताकि इसे शीघ्र अमल में लाया जा सके. उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस प्रक्रिया में सहयोग की उम्मीद जताई है.
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि क्षेत्र के लिए नई पहचान, आत्मगौरव और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बनेगा. स्थानीय लोगों ने भरोसा जताया कि विधायक करनैल सिंह के नेतृत्व में यह प्रस्ताव आगे बढ़ेगा और सफल होगा.
दिल्ली के इन क्षेत्रों के नाम बदलने की उठी मांग
यह भी पढ़ें
शकूरबस्ती के अलावा दिल्ली में नजफगढ़ और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग भी उठ चुकी है. भाजपा विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों के नाम बदलने का अनुरोध किया था. नजफगढ़ को 'नाहरगढ़' और मुस्तफाबाद का नाम बदलकर 'शिव विहार' करने का अनुरोध किया गया था.