CM योगी पर बनी ‘अजेय’ का दिखा जबरदस्त क्रेज़, BJP विधायक धीरेंद्र सिंह ने देखी फिल्म, बोले- ये बहुत उम्दा…
CM योगी पर बनी फिल्म ‘अजेय’ को लेकर दर्शकों में ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है, हाल ही में जेवर से बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने पहुंचे. उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने ग्रेटर नोएडा में धूम मचा दी है. भारी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं.
बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह ने देखी ‘अजेय’
फिल्म में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणादायक जीवन शैली और उनके समाज सेवा के प्रति समर्पण को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है. जेवर से बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने पहुंचे. उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की और कहा कि “ये फिल्म उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो राजनीति में समाज के विकास और कल्याण के लिए कार्य करना चाहते हैं.”
बीजेपी विधायक ने मेकर्स को दिया धन्यवाद
विधायक ने फिल्म के निर्माताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, "यह बहुत उम्दा फिल्म है. फिल्म 'अजेय' न केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन की प्रेरक गाथा को दर्शाती है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी देती है. यह फिल्म नौजवानों को प्रेरणा देती है, जो देश की राजनीति में इसलिए आए ताकि समाज सेवा, विकास और भ्रष्टाचार से लड़ सकें. मैं निर्माताओं को धन्यवाद देता हूं और भविष्य में भी ऐसी प्रेरणादायक फिल्में समाज के सामने आती रहें, ऐसी कामना करता हूं. "
फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग सिनेमाघरों में मौजूद रहे. दर्शकों ने फिल्म की कहानी, अभिनय और प्रस्तुति की सराहना की.
Greater Noida, Uttar Pradesh: Reacting to the movie Ajey: The Untold Story, the biopic on Chief Minister Yogi Adityanath, BJP MLA Dhirendra Singh says, "It is excellent and very impressive. The director has conveyed his message very effectively through visuals and storytelling.… pic.twitter.com/Xa0wfoACSX
— IANS (@ians_india) September 23, 2025
‘यह बहुत अच्छी फिल्म है’
एक कार्यकर्ता ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "यह बहुत अच्छी फिल्म है, परिवार के साथ इसे हर किसी को देखना चाहिए. फिल्म में सीएम के बचपन से मुख्यमंत्री बनने का जीवन दिखाया गया है. इसका दूसरा पार्ट भी बनाया जाना चाहिए. दूसरे पार्ट में हथियार तस्करों, लव जिहाद आदि को मिटाने में उनके योगदान को दिखाया जाना चाहिए, जिसमें हिंदू वाहिनी ने भी योगी जी का साथ दिया.”
किस किताब पर बेस्ड है सीएम योगी पर बनी फिल्म?
रवींद्र गौतम के डायरेक्शन में तैयार 'निर्भीक योगी' की कहानी को दमदार अंदाज में पेश किया गया है. यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है.
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में अनंत जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', परेश रावल, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें
इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है, जबकि संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है, जिन्होंने पहले भी कई सफल फिल्मों में अपनी धुनों का जलवा दिखाया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें