कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे BJP नेता, मंत्री के विवादित बयान के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिश, बताया देश की बेटी
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद अब मामला बढ़ता देख, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री के निर्देश के बाद बीजेपी के तमाम नेता सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे उनके परिवारजनों से मुलाक़ात की और उन्हें देश की बेटी बताया.
Follow Us:
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देना मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को भारी पड़ सकता है. कांग्रेस की तरफ से लगातार विजय शाह के इस्तीफा की मांग की जा रही है. वही दूसरी तरफ बीजेपी भी इस पूरे मामले को शांत करने में जुट गई है. पार्टी के कुछ नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवारजनों से मुलाकात करने उनके नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने सोफिया के साहस की प्रशंसा करते हुए उन्हें देश की बेटी बताया.
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति और सैन्य कारवाई के दौरान पाकिस्तान को धूल चटाने में देश की बेटियों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्ही में से एक हैं कर्नल सोफिया कुरैशी है. जिनके शौर्य और साहस की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. लेकिन जोश-जोश में उनके गृहराज्य मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने उनको लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रहा है. मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस सवाल उठाते हुए बीजेपी नेतृत्व से ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है.
BJP में भी विजय शाह के बयान को लेकर नाराजगी
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर पार्टी के नेताओं में भी नाराजगी है. विवाद बढ़ता देख अपने बयान पर मंत्री विजय शाह ने माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा " मैं 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हैं. सोफिया बहन मेरे लिए सगी बहन से भी ज्यादा अहम है. वह देश की रक्षा के लिए तैनाता है. मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं. विचलित और दुखी मन से कोई बात निकल गई हो तो मै उनसे 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं." वही दूरी तरफ इस मामले में प्रदेश संगठन ने मंत्री विजय शाह को तलब भी किया है. मंगलवार की शाम विजय शाह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलकर अपनी सफाई भी दी थी.
विजय शाह के बयान की विपक्ष ने की निंदा
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है "यह बेशर्म आदमी मध्यप्रदेश की BJP सरकार का मंत्री विजय शाह है अब इसकी घटिया बात सुन लीजिए हमारी सेना की जांबाज़ बेटियों को आतंकवादियों की बहन बता रहा है कह रहा है कि मोदी जी कपड़े उतार नहीं सकते थे इसलिए मोदी जी ने आतंकियों के समाज की बहन को भेजा यह काम करने हिन्दुस्तान की जिन बेटियों पर हमें नाज़ उनके लिए यह जाहिल मंत्री ऐसा कैसे बोल सकता है इस मंत्री को तत्काल बर्खास्त कीजिए। महिला विरोधी BJP सैनिक बेटियों का अपमान करने से भी नहीं चूक रही" इनके अलावा मध्य कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी मांग की है कि मंत्री शाह को तत्काल पद छोड़ना चाहिए, इसके बीजेपी भी इनके बयान को लेकर साफ करना चाहिए कि यह सोच शाह की थी या फिर पार्टी की.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने लिखा है "BJP-RSS की शह पर हमारे देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफ़िया के बारे में आपतिजनक भाषा का प्रयोग कर मध्यप्रदेश के गालीबाज मंत्री विजय शाह ने बेशर्मी, संवेदनहीनता, निर्लज्जता, भाषाई आतंक, संघी संस्कारों, बीजेपी की तुच्छ मानसिकता और विकृत विभाजनकारी विचारधारा का उत्कृष्ट प्रयोग करते हुए अपने कलंकित दूषित विचारों, परवरिश एवं निकम्मेपन का शर्मनाक परिचय दिया है।अगर ऐसे मंत्री पर कोई कारवाई नहीं होती है तो स्पष्ट है कि ऐसी विषैली सोच के मंत्री को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का सीधा संरक्षण प्राप्त है।"
आप नेता संजय सिंह ने लिखा है "भाजपा सिर्फ देश को तोड़ सकती है, जोड़ नहीं सकती। यही है भाजपा की असली मानसिकता। भाजपा का बददिमाग मंत्री देश की बहादुर बेटी सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता रहा है। सेना की इस बहादुर बेटी का अपमान करने वाले मंत्री की गिरफ्तारी कब होगी?"
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें