भाजपा नेता संगीत सोम को बम से उड़ाने की धमकी, बंगला भाषा में आया मैसेज

संगीत सोम ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहा. दरअसल, शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा गया था.

Author
05 Jan 2026
( Updated: 05 Jan 2026
02:50 PM )
भाजपा नेता संगीत सोम को बम से उड़ाने की धमकी, बंगला भाषा में आया मैसेज

भाजपा के वरिष्ठ नेता संगीत सोम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी संगीत सोम के सरकारी मोबाइल नंबर पर एक संदेश के जरिए दी गई है. यह धमकी भरा मैसेज बंगला भाषा में भेजा गया है.

भाजपा नेता संगीत सोम को मिली जान से मारने की धमकी

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 8 बजे संगीत सोम के मोबाइल पर यह संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. मैसेज में न सिर्फ संगीत सोम को, बल्कि भारतीय न्यूज चैनल को भी उड़ाने की बात भी लिखी गई है. ये दोनों धमकी एक ही नंबर से भेजी गई हैं. धमकी मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए संगीत सोम ने शिकायत दर्ज कराई. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को उस नंबर की डिटेल भेजी, जिससे उन्हें धमकी दी गई.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले नंबर की तकनीकी जांच (ट्रेसिंग) की जा रही है.

संगीत सोम ने शाहरुख खान पर दिया था विवादित बयान

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले संगीत सोम ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहा. दरअसल, शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा गया था. हालांकि, बाद में बीसीसीआई के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए चुनी गई अपनी टीम से रिलीज कर दिया है.

यह भी पढ़ें

बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदे जाने के बाद भाजपा नेता ने शाहरुख खान को लेकर विवादित बयान दिया था. संगीत सोम के बयान को लेकर देश के कई हिस्सों में समर्थन तो कई हिस्सों में विरोध देखने को मिला. दरअसल, बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदे जाने के बाद संगीत सोम ने शाहरुख खान को गद्दार बताया था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें