Advertisement

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने CM नीतीश का बचाव करते हुए लालू यादव पर कसा तंज

बिहार के मोकामा में गोलीकांड की घटना पर सीएम नीतीश की चुप्पी पर अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम ने कहा है कीं नीतीश कुमार का शासन है, क़ानून अपना काम बेहतर तरीक़े से कर रहे है।

25 Jan, 2025
( Updated: 25 Jan, 2025
02:56 PM )
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने CM नीतीश का बचाव करते हुए लालू यादव पर कसा तंज
बिहार के मोकामा में में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनके विरोधी गैंग के बीच हुई गैंगवार और गोलीबारी की घटना के बाद पूर्व विधायक को जेल भेज दिया गया है। इसके बाद से सूबे में सियासी हलचल तेज़ हू गई है। आरजेडी समेत विपक्ष की पार्टीयां मुख्यमंत्री नीतीश सरकार को क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेर रही है। तो वही नीतीश कुमार का बचाव में अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम ने कहा है कीं नीतीश कुमार का शासन है, क़ानून अपना काम बेहतर तरीक़े से कर रहे है। गोलीकांड में जो भी आरोपी थे सभी ने सरेंडर किया है। अब आगे का काम न्यायालय का है। इस घटनाक्रम में किसे क्या सज़ा देनी है। 


लालू के नाम से जनता डर जाती है 

विपक्ष द्वारा बार-बार यह आरोप लगाया जा रहा है की मोकामा कांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए है। इसको लेकर जब डिप्टी सीएम से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा वो क्यों बोलेंगे, आज पूरे बिहार को पता है  गुंडागर्दी लालू प्रसाद यादव के चलते होती है।अगर राज्य की जनता को यह पता चल जाए की लालू यादव का राज आने वाला है तो जनता ख़ौफ़ में आ जाती है। आरजेडी चीफ़ लालू अपराधियों और गुंडो के प्रतीक है। इसलिए अब तेजस्वी यादव हो या उनका परिवार बिहार में सरकार बनाने का ख़्वाब छोड़ दें।


क़ानून सबके लिए बराबर 

बता दें मोकामा गोलीकांड की घटना में नाम आने के बाद बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह ने बाढ़ ज़िला न्यायालय में सरेंडर किया है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा है। इसको लेकर बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने कहा चाहे कोई भी हो क़ानून व्यवस्था सबके लिए के जैसी है, भले ही वो पुलिस का अधिकारी हो,सरकारी कर्मचारी या सामान्य नागरिक पुलिस की कारवाई क़ानून के नियमों से सबपर बराबर होगी। उन्होंने कहा  कानून के समक्ष समानता और कानून का शासन मूल सिद्धांत है. जिसको हमें अपनाना पड़ेगा। कानून का राज स्थापित करने के लिए जो कार्रवाईयां हैं उनको प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें