PM मोदी से मिले भूपेंद्र हुड्डा, BJP ने कहा- आपका स्वागत है !

Haryana के पूर्व CM और Congress के कद्दावर नेता Bhupinder Singh Hooda और Pm Modi की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया. जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस में अटकलों का बाजार गर्म हो गया

Author
24 Feb 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:19 AM )
PM मोदी से मिले भूपेंद्र हुड्डा, BJP ने कहा- आपका स्वागत है !
एक छोटी मुलाकात। बड़ा मतलब। ना। ना। कहने वाले कब हामी भर दें। कहा नहीं जा सकता। ये लड़की का नहीं, राजनीति का चक्कर है बाबू भाई। राजनीति में हर छोटी बात का बड़ा मतलब होता है। कब क्या हो जाए पता नहीं। आज जो दुश्मन हैं कल को वो साथी बन जाएं तो कोई शॉकिंग बात नहीं होगी। ऐसे में एक छोटी सी मुलाकात भी सियासी हलचल बढ़ाने के लिए काफी होती है।और इस बार सुगबुगाहट है हरियाणा कांग्रेस में। जहां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने PM मोदी से मुलाकात की। हालांकि उनकी ये मुलाकात अनौपचारिक थी लेकिन पारा हाई हरियाणा BJP के एक बयान से हो गया।

हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों ने राजनीतिक गतिरोध से परे एक दूसरे के हाल चाल पूछे। खास बात ये रही कि PM मोदी ने भूपेंद्र हुड्डा को अपने आवास पर इन्वाइट भी कर लिया। दरअसल, मौका था पंजाब BJP अध्यक्ष सुनील जाखड़ के पोते के रिसेप्शन का। इस फंक्शन में पक्ष विपक्ष के कई बड़े नेता पहुंचे थे। PM मोदी भी फंक्शन में शामिल हुए। यहां PM और हुड्डा की मुलाकात हुई। जिसके वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी। वीडियो में देखा जा सकता है कि PM मोदी अपने सिक्योरिटी स्टाफ के साथ चलते हुए आए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर आभार जताया। जैसे ही वे आगे बढ़े उनकी नजर भूपेंद्र हुड्डा पर पड़ी। PM मोदी उनके पास आ पहुंचे और हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार किया। फिर हाथ मिलाया। इस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई खुद ही सुन लीजिए। 

माना गया कि PM मोदी हुड्डा को अपने आवास पर इन्वाइट भी कर गए। फिर उनके बेटे और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के पास भी गए और उन्हें जूनियर हुड्डा साहब कहकर हालचाल पूछा । दोनों के बीच बातें हुईं और फिर PM मोदी आगे बढ़ गए।

लोग जहां PM मोदी के इस स्वीट जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं वहीं राजनीतिक हलकों में इसके गहरे मायनें निकाले जा रहे हैं। हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने तो भूपेंद्र हुड्डा के लिए BJP के दरवाजे खोल दिए। उन्होंने हुड्डा को BJP जॉइन करने का ऑफर दे दिया। बड़ौली ने कहा, राजनीति में सारी संभावनाएं खुली रहती हैं। अगर हुड्डा BJP में शामिल होना चाहें तो आ सकते हैं। राजनीति में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता।

हालांकि जब इस मुलाकात को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने PM के इन्विटेशन से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, PM ने उन्हें नहीं बल्कि उनके बगल में खड़े अश्विनी कुमार को बुलाया है। हुड्डा ने कहा, "PM से मिला भी तो क्या हो गया। शादी थी सब मिलते हैं। जब मैं 10 साल मुख्यमंत्री था तो रोज ही मिलता था। कॉन्फ्रेंस में मिलते थे। अरे ये तो प्रजातंत्र है, राजनीति विरोध है हमारा कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है। PM मोदी ने मुझे नहीं मेरे बगल में खड़े अश्विनी कुमार को बुलाया था" 

दरअसल, हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी ने ठेकरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर फोड़ा था। हार की वजह कांग्रेस की हुड्डा पर निर्भरता को माना गया था। इसके पीछे हुड्डा का महत्वाकांक्षी होना भी एक वजह रही। चुनाव के बाद कांग्रेस आलाकमान ने हुड्डा को खास तवज्जो भी नहीं दी। कई राज्यों के चुनाव में हुड्डा का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नहीं था। ऐसे में जब उनकी PM मोदी से मुलाकात हुई तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया।  इस पर हरियाणा BJP अध्यक्ष के हुड्डा को ऑफर देने से भी पारा हाई हो गया।हालांकि ।

हु्ड्डा ने BJP से बढ़ती नजदीकियों की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया। लेकिन BJP ने हुड्डा के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। ऐसे में गेंद भूपेंद्र हुड्डा के पाले में है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें