योगी के फैसले से गिड़गिड़ा रहे भाईजान, मोदी-योगी की जुगलबंदी को समझ गए ओवैसी !
अजमेर शरीफ दरगाह में PM मोदी के चादर भेजने को लेकर सियासी बयान बाजी का दौर जारी है. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Mu’in al-Din Chishti) के ‘उर्स’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दरगाह के लिए चादर भेजी है. पीएम की ओर से ये चादर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) लेकर अजमेर शरीफ पहुंचे. शनिवार को अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाई गई. अब इस पर MIM चीफ असदुदीन ओवैसी ने निशाना साधा है.