बेंगलुरु में कूड़ा फेंकने वालों की आएगी शामत, 'रिटर्न गिफ्ट' में घर बैठे मिलेगा कूड़ा-कचरा, साथ ही देना होगा जुर्माना
ग्रेटर बेंगलुरू में सड़कों पर कूड़ा फेकने वालों की अब शामत आने वाली है. वो लोग अब सावधान हो जाएं तो बेफिक्र होकर सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं. इस तरह के लोगों से निपटने के लिए ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी यानि GBA ने एक ख़ास पहल की शुरूआत की है.
Follow Us:
आज भी लोग सड़कों पर बेधड़क होकर कूड़ा फेंक देते हैं. हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास स्वछता बनाए रखें, लेकिन कई लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. भारत में हर दूसरे शहर में लोग अपने घर के आस-पास की सफ़ाई को लेकर जूझ रहे हैं. गार्डन सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु भी सालों से कूड़े की समस्या से परेशान है. हालांकि अब यहां इससे निपटने के लिए एक खास तरीका निकाला गया है. जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ़ खींच लिया है.
ग्रेटर बेंगलुरू में कूड़ा फेंकने वालों की आएगी शामत
ग्रेटर बेंगलुरू में सड़कों पर कूड़ा फेकने वालों की अब शामत आने वाली है. वो लोग अब सावधान हो जाएं तो बेफिक्र होकर सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं. इस तरह के लोगों से निपटने के लिए ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी यानि GBA ने एक ख़ास पहल की शुरूआत की है. अब जो भी सड़क पर कूड़ा फेंकता नज़र आएगा, GBA उस कचरे को वापस उनके घर ही फेंक देगी. ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी के गार्बेज डंपिंग फेस्टिवल के ज़रिए शहर को गंदा करने वालो को सबक सिखाया जा रहा है. GBA की ये पहल स्वच्छता का एक सशक्त पाठ पढ़ाती है.
कूड़ा फेंकने वालों को मिलेगा 'रिटर्न गिफ्ट'
बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (BSWML) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) करिगौड़ा ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, "बेंगलुरु में हमारे पास लगभग 5,000 गाड़ियाँ हैं जो सूखा और गीला कचरा इकट्ठा करने के लिए घरों में जाती हैं. इसके बावजूद, बहुत सारे लोग सड़कों पर कचरा फेंकते हैं. सड़कों पर कचरा न फेंकने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, ये पहल एक तरह का रिटर्न गिफ्ट है.”
कितने रुपये का लगाया जाएगा जुर्माना
करिगौड़ा के अनुसार, बीएसडब्ल्यूएमएल को सड़कों पर कचरा फेंकने वाले लोगों के वीडियो मिलते हैं और उन्होंने निगरानी के लिए सीसीटीवी भी लगाए हैं. करिगौड़ा ने कहा कि कचरा वापस डालने के अलावा, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा.
‘हम सोशल मीडिया पर जागरूकता फैला रहे हैं’
सोशल मीडिया पर इस पहल को अजीबोगरीब बताए जाने पर, करिगौड़ा ने कहा, "यह कोई अजीबोगरीब गतिविधि नहीं है. हमारे कार्यकर्ता हर घर जाकर लोगों को कचरा अलग-अलग करने के बारे में शिक्षित कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर जागरूकता फैला रहे हैं और लोगों से सड़क पर कचरा न फेंकने का अनुरोध भी कर रहे हैं. “
बेंगलुरु को "गार्डन सिटी" बताते हुए, करिगौड़ा ने लोगों से कचरा न फेंकने और शहर की स्वच्छता बनाए रखने का अनुरोध किया.
अपराधियों पर कैसे नज़र रखी जाती है?
बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (BSWML) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करिगौड़ा ने आगे बताया कि अपराधियों पर सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए नज़र रखी जाती है और जब भी अधिकारी ऐसी कोई हरकत देखते हैं, तो उसका वीडियो रिकॉर्ड करते हैं.
‘बड़े कूड़ेदान लगाए जा रहे हैं’
यह भी पढ़ें
कुछ इलाकों में कूड़ा उठाने वालों की कमी के बारे में पूछे जाने पर, जिसके कारण लोग सड़कों पर कचरा फेंक देते हैं, उन्होंने कहा कि बड़े कूड़ेदान लगाए जा रहे हैं जहाँ कचरा डाला जा सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें