Bengaluru Heavy Rainfall: भारी बारिश से बेंगलुरु हुआ पानी-पानी... वायरल हुए बुलडोजर पर चढ़कर जायजा लेने पहुंचे विधायक
बेंगलुरु में प्री-मानसून बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बेंगलुरु के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. इस वजह से लोगों को खासा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन लोगों को मदद पहुँचाने में जुटा हुआ है.
Follow Us:
बेंगलुरु में मौसम का क़हर देखने को मिल रहा है. प्री-मॉनसून के कारण जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए के स्थानीय विधायक बी बसवराज ने सोमवार को जेसीबी लेकर साई लेआउट में प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान बसवराज ने स्थिति का जायजा लिया. विधायक की एक फोटो देख लोगों ने भर भर कर प्रशंसा की.
बेंगलुरु में प्री-मानसून बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
इधर बेंगलुरु में प्री-मानसून बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बेंगलुरु के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. इस वजह से लोगों को खासा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन लोगों को मदद पहुँचाने में जुटा हुआ है.
बता दें कि बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण, चिक्कबल्लापुरा, चित्रदुर्ग, कोलार, बल्लरी, रामनगर और तुमकुरु जिलों में एक या दो स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. चामराजनगर, चिक्कमगलुरु, मांड्या, दावणगेरे, हसन, कोडागु, मैसूरु और शिवमोग्गा जिलों में भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक़ बेंगलुरु में 21 मई से कम बारिश होने की उम्मीद है. 21 और 22 मई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन अभी तक मौसम विभाग द्वारा बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है.
दिल्ली NCR में फिलहाल मौसम बदल तो रहा है. शाम में बादल भी छा रहे हैं लेकिन भीषण गर्मी से राहत नहीं मिली रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली और NCR में इस वीक बादल छाए रहने के साथ तेज हवा चलना और साथ में हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की है. लेकिन फिर भी गर्मी का प्रभाव कम नहीं हो रहा है. दरअसल सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और यूपी-हरियाणा की ऊपरी हवा में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण दिल्ली के मौसम में ये गरमाहट देखी जा रही है. IMD के मुताबिक दिल्ली में हल्की बारिश, धूल भरी आंधी, गरज के साथ बारिश की छीटें इस पूरे सप्ताह पड़ सकती हैं. वहीं बेंगलुरु में प्री-मानसून बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है.
कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम?
आज के लिए IMD का पूर्वानुमान बारिश का संकेत देता है. हालांकि, ह्यूमिडिटी का स्तर लोगों के लिए मौसम को असहज बना सकता है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश/ बिजली चमकने और धूल भरी आंधी चलने की संभावना भा मौसम विभाग ने जताई है. आज दिल्ली NCR का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी का स्तर 62 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. IMD ने दिल्ली में वर्तमान में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की बात कही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement