Advertisement

ईद से पहले CO अनुज चौधरी ने दिया बड़ा बयान, सेवइयां खिलानी हैं तो....

अब एक बार फिर अनुज चौधरी ने ईद से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है अगर ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी।

26 Mar, 2025
( Updated: 27 Mar, 2025
08:39 AM )
ईद से पहले CO अनुज चौधरी ने दिया बड़ा बयान, सेवइयां खिलानी हैं तो....
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी आजकल अपने बयान को लेकर हमेशा ख़बरों की हेडलाइन में बने रहते है। हालाँकि उनके द्वारा दिए गए बयान पर भले ही राजनीति हो लेकिन अगर उनकी बातों को आप सुनेंगे तो गलत नहीं कह पायेंगे। होली के पहले उन्होंने संभल में जुमे की नमाज और होली को लेकर बयान दिया था।अब एक बार फिर अनुज चौधरी ने ईद से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है अगर ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी।


आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी

दरअसल, संभल में ईद के पहले पीस कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में मुस्लिम समुदाय के तमाम लोग शामिल हुए इस दौरान अनुज चौधरी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस बैठक के दौरान बैठक में मुस्लिमों को संबोधित करते हुए अनुज चौधरी ने कहा "हमारा उद्देश्य है कि हम जहां रहते हैं, वहां की शांति व्यवस्था भंग न हो। सभी लोग विश्वास के साथ रहे। हर व्यक्ति का अधिकार है। अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी। गड़बड़ी वहां होती है, जहां एक पक्ष खाने के लिए तैयार है और दूसरा पक्ष खा नहीं रहा है। यहां भाईचारा खत्म हो जाता है।"


हम नेतागिरी नहीं कर रहे 

इस दौरान अनुज चौधरी ने आगे कहा हम स्पष्ट बोलते हैं इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं की हम नेतागीरी कर रहे है। और न ही हमारा नेतागरी करने के कोई उद्देश्य है। मेरे बयान को हर आदमी अपने-अपने तरीक़े से पेश कर रहा है। उन्होंने कहा हमारी तरफ से आप सभी को जुमे की नमाज के लिए बहुत-बहुत बधाई है। हमें सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हैं।


बताते चले कि होली से पहले क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि होली के दिन जुमे की नमाज भी है। जुमा साल में 52 बार और होली एक बार आती है, ऐसे में सबको शांति के साथ त्योहार मनाना चाहिए और अगर किसी मुस्लिम भाई को रंग से दिक्कत है तो वो उस दिन रंग के समय के बाद घर से बाहर निकले। चौधरी के बयान का समर्थन योगी आदित्यानाथ ने किया था जबकि विपक्ष की समाजवादी पार्टी ने इस बयान की निंदा की थी।

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement